एक्सप्लोरर
Advertisement
इमरान खान का बड़ा बयान- 'मेरे प्रधानमंत्री पद जाने के पीछे सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद इसलिए बागी हो गए, क्योंकि उन्हें ‘भ्रष्टाचार’ नहीं करने दिया गया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया है कि ‘गलत कृत्यों’ में शामिल शक्तिशाली प्रतिष्ठान के ‘कुछ तत्व’ उनके सत्ता से बेदखल होने के लिए जिम्मेदार थे. बुधवार रात ट्विटर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने लिखा, “संस्थाओं में भी इंसान हैं. अगर एक या दो व्यक्ति कुछ गलत करते हैं तो पूरी संस्था जिम्मेदार नहीं होती है. यदि एक व्यक्ति (सेना प्रमुख जनरल बाजवा के संदर्भ में) कोई गलती करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी संस्था ही गलत है.’’
PTI और सेना के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे
पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान PTI और सेना के बीच रिश्ते कई महीनों से तनावपूर्ण थे. उन्होंने कहा कि, “हमने प्रतिष्ठान (सेना) के साथ अपनी गलतफहमियों को दूर करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.” पाकिस्तान के गठन को सात दशक से कुछ ज्यादा वक्त हुआ है और इस दौरान आधे से ज्यादा समय तख्ता पलट कर देश पर सेना ने शासन किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद गंवाने वाले इमरान ने पाक सेना का समर्थन उस समय खो दिया था, जब उन्होंने बीते साल खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की नियुक्ति को समर्थन देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, वह अंत में इसके लिए तैयार हो गए, लेकिन तब तक सेना से उनके संबंध बिगड़ चुके थे.
...तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो सकते थे
गौरतलब है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से अपदस्थ किए जाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं. बतौर प्रधानमंत्री पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के शहबाज शरीफ ने उनकी जगह ली है. इमरान ने अपने समर्थकों से बृहस्पतिवार को लाहौर की मीनार-ए-पाकिस्तान पहुंचने का आह्वान किया है और वह इस आयोजन को मुल्क के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रैली बनाने का लक्ष्य रखते हैं. उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं भ्रष्ट नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े कुछ तत्व गलत कृत्यों में शामिल होते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, “पाकिस्तान को इमरान खान से ज्यादा सशस्त्र बलों की जरूरत है. अगर यहां एक मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो सकते थे. ”उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका राजनीतिक दल कभी भी सशस्त्र बलों के खिलाफ नहीं बोला है, बल्कि उसे मजबूत बनाने का काम किया है. इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद से ट्वीटर पर ‘बाजवा विरोधी और न्यायाधीश विरोधी’ (एंटी-बाजवा और एंटी-जजेज) ट्रेंड कर रहा है और इसने सेना प्रमुख तथा पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश को इसकी आलोचना करने पर भी बाध्य कर दिया है.
सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया
ISI और FIA ने इमरान खान की पार्टी PTI के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, कार्रवाई के बावजूद ट्वीटर पर ट्रेंड में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. बागी हुए जहांगीर तरीन और अलीम खान समूहों के संदर्भ में इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद इसलिए बागी हो गए क्योंकि उन्हें ‘भ्रष्टाचार’ नहीं करने दिया गया. पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ की पार्टी के सत्ता में आने के बाद उनकी पाकिस्तान वापसी के बारे में सवाल करने पर इमरान ने कहा, ‘‘अगर नवाज शरीफ वापस आते हैं और उन्हें NRO मिल जाती है तो यह पाकिस्तान की न्यायपालिका का मजाक होगा.’’
भ्रष्टाचार के तमाम मामलों में लिप्त नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ही लंदन में हैं. गौरतलब है कि लाहौर उच्च न्यायालय ने शरीफ को इलाज के लिए चार सप्ताह के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी. विशेषज्ञों की मानें तो नवाज शरीफ से उलट उनके भाई और देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संबंध सेना के साथ सौहार्दपूर्ण हैं. खान ने बतौर प्रधानमंत्री पिछले तीन साल को अपने जीवन का सबसे मुश्किल वक्त बताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion