नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले तक भारत को युद्ध की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अब सहमे सहमे नजर आ रहे हैं. इसी खौफ का नतीजा है कि इमरान खान ने आज एलओसी का दौरा किया. इमरान खान के साथ पाक के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सहित दूसरे मंत्री मौजूद थे. इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि एलओसी दौरे के दौरान इमरान खान और बाजवा ने सेना से बातचीत की और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही इमरान खान ने मुजफ्फराबाद का भी दौरा किया और वहां लोगों को संबोधित किया.
इससे पहले बाजवा रावलपिंडी में आयोजित रक्षा दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि हम कश्मीर के लिए अंतिम गोली, अंतिम सांस और अंतिम सैनिक तक लड़ने के लिए तैयार हैं. बाजवा भले ही लड़ाई की बात कर रहे हों लेकिन इमरान खान के तेवर अब नरम पड़ गए हैं. भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देने वाले इमरान खान ने हाल ही में कहा कि उनका देश कभी भी भारत के साथ युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा. उन्होंने कहा था, ''हम कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे. पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्तियां हैं और अगर तनाव बढ़ा तो दुनिया खतरे का सामना करेगी.'' उन्होंने कहा था कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.
बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तान ने सेना की एक ब्रिगेड तैनात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक पाकिस्तान के सैनिक हैं. पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में यह ब्रिगेड तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि इस ब्रिगेड का इस्तेमाल पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए कर सकता है. पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया विभाग को इसको लेकर जानकारी भी मिली थी जिसके बाद से देश के अंदर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.