Pakistan Army Deployment: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है. जगह-जगह हिंसा और आगजनी हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान में सिविल वॉर छिड़ गया हो. हालात को नियं​त्रण में लेने के लिए वहां का सबसे बड़ा राज्य पंजाब फौज के हवाले कर दिया गया है. खबर है कि पाकिस्तान के सभी सूबों में पाकिस्तान आर्मी तलब की गई है.


बताया जा रहा है कि देर शाम पूरे पाकिस्तान के संवेदनशील स्थानों पर आर्मी तैनात कर दी जाएगी. आज बुधवार (10 मई) दोपहर को यहां पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात कर दी गई. इनमें पंजाब आबादी के लिहाज से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है. इसमें 36 जिले हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद यहां से अधिक दूर नहीं है. पाकिस्तान की कुल सेना साढ़े 6 लाख है. जिसमें से आधी से ज्यादा सेना की तैनाती कराई जा सकती है.




PTI में नंबर-2 और नंबर नेता-3 भी अरेस्ट


इमरान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के समर्थक इस्लामाबाद समेत रावलपिंडी, पेशावर, लाहौर आदि सभी बड़े शहरों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इमरान की गिरफ्तारी से खफा हैं.


उधर, पाकिस्तान पुलिस इमरान समर्थकों की धर-पकड़ में जुटी है. अब तक 1 हजार से ज्यादा PTI कार्यकर्ता-नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. सरकार ने आदेश दिए कि इमरान के सहयोगी नेताओं शाह महमूद कुरैशी, खुर्रम नवाज, अली अवान, आमिर मुगल को भी गिरफ्तार किया जाए. जिसके बाद PTI में नंबर दो पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और नंबर तीन असद उमर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


कल यानी कि 9 मई की शाम को ही इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किए गए थे. पाकिस्तानी रेंजर्स ने NAB (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) के आदेश पर ये गिरफ्तारी की थी.




इमरान की पत्नी बुशरा को भी किया जाएगा गिरफ्तार?


पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक, अल कादिर ट्रस्ट घोटाला करीब 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का है और इसका फायदा इमरान, पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने उठाया. ऐसे में जांच एजेंसी ने इमरान खान की पत्नी बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने की मांग की है. वहीं, इमरान को आज 10 मई को 8 दिन की फिजिकल रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंप दिया है.


यह भी पढ़ें: इमरान खान की गिरफ्तारी से लेकर पाकिस्तान में जारी हिंसा तक, इन 10 सवालों के जवाब आपको जरूर जानना चाहिए