PMLN Vs PTI In Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार किए जाने के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. वहां हर शहर में हिंसा-आगजनी हो रही है. पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज्य पंजाब अब फौज के हवाले है. इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.


राजधानी इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और कई अन्य शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स रेंजर्स की तैनाती भी कर दी गई है. इस सबके बीच सत्तारूढ़ PML-N पार्टी और इमरान की अगुवाई वाली पार्टी PTI के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है.


इमरान समर्थक नेताओं को गिरफ्तार कर जेलों में डाला जा रहा है. अल-जजीरा के मुताबिक, पुलिस ने अब तक इमरान के 1 से ज्यादा हजार समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. खुद इमरान ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.


वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज सरकार के मंत्री अहसान इकबाल ने इमरान और PTI की कड़ी आलोचना की है. अहसान इकबाल ने आज कहा कि इमरान और उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी फौज को नुकसान पहुंचाने की जुर्रत की. अब वे सब खामियाजा भुगत रहे हैं.




अहसान इकबाल ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी


अहसान इकबाल ने PTI को निशाने पर लेते हुए बुधवार, (10 मई) को कहा कि फौज हमारी अपनी है, हम अपनी ही फौज को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने कहा कि देशभर में कई जगहों पर स्कूलों में आग लगाई गई. इसके पीछे PTI है. हम कह दे रहे हैं कि जो भी इसमें शामिल थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.


'हमने कभी हिंसा नहीं की, जैसा अब ये कर रहे हैं'


इकबाल बोले, "इमरान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया है. इमरान जब पीएम थे, तब हमारे लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन वैसा नहीं किया. हमने कभी हिंसा नहीं की. किसी भी दूसरी पार्टी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया पाकिस्तान में, जैसा अब ये (इमरान समर्थक) कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें: Pakistan Army: गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान! हालात संभालने के लिए पूरे मुल्क में फौज की तैनाती होगी, परमाणु ठिकानों पर भेजे गए कमांडो