Imran Khan announcement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ से जब से सत्ता हाथ से गई है उनका सुकून और चैन छिन गया है. सत्ता जाने के बाद से वो बौखलाए हुए हैं. अब वो पाकिस्तान की नई सरकार के खिलाफ क्या करेंगे इस बात पर सभी लोगों की निगाह टिकी हुई है. हाल ही में इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने अपन नए कदम के बारे में ऐलान किया है. इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति किस करवट बैठेगी देखने वाली बात होगी.


इस्लामाबाद कूच करने का किया ऐलान


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों को मई के अंतिम सप्ताह में राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च करने के लिए तैयार रहने को कहा है. खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की कोर कमेटी की एक बैठक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया.


अपराध मंत्री सत्ता के शीर्ष पर


खान ने वीडियो संदेश में कहा है कि ये अपील पूरे पाकिस्तान के लिए है, सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपील उन्होंने इसलिए की है कि देश को बदनाम किया गया है और सबसे अधिक भ्रष्ट लोगों को विदेशी साजिश के जरिये सत्ता के शीर्ष पर बैठा दिया गया है.


उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें (शहबाज को) ‘अपराध मंत्री’ कहा जा रहा है क्योंकि मंत्रिमंडल के 60 प्रतिशत सदस्य जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में नई सत्ता धोखा और साजिश के तहत आई है. इसलिए ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे लोग सत्ता से जितनी जल्दी बाहर हो जाएं उतना पाकिस्तान के लिए अच्छा रहेगा.


ये भी पढ़ें: Pakistan: मरियम नवाज का इमरान खान पर हमला, कहा- आखिरी मिनट तक सेना से मांगी थी 'भीख'


ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान का पंजाब विधानसभा बना अखाड़ा, आपस में भिड़े विधायक, धक्कामुक्की में स्पीकर का हाथ टूटा, 3 विधायक अरेस्ट