Imran Khan On Pakistan Economy: पिछले कई दिनों से शहबाज शरीफ सरकार और सेना के खिलाफ हमलावर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने पाकिस्तान की खस्ता हाल अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था से शहबाज शरीफ की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उनकी संपत्ति तो डॉलर्स में बदल चुकी है.


इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, “खुले बाजार में डॉलर 310 रुपये पर बिक रहा है और अभी देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई है. अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है जबकि हमारा कर्ज अब तक की सबसे तेज दर से बढ़ रहा है. हमारे सभी वार्षिक कर राजस्व संग्रह उस ब्याज को भी कवर नहीं कर पा रहे हैं जिनसे हमें लोन को चुकाना है.”


पीटीआई को कुचलने का लगाया आरोप


पीटीआई प्रमुख ने आगे कहा, “जबकि देश की अर्थव्यवस्था हमारी आंखों के सामने चरमरा रही है ऐसे में ये फासीवादी सरकार पीटीआई को कुचलने के लिए कठोर और दमनकारी उपायों के बारे में सोच रही है और निश्चित रूप से पीडीएम नेतृत्व को इस ऐतिहासिक अवमूल्यन से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी उनकी सारी संपत्तियां विदेशों में डॉलर्स में जमा हैं. ये पाकिस्तान के लोग होंगे जिनके मुद्रास्फीति और गरीबी का अनुभव करना पड़ेगा. जबकि पीडीएम नेता रुपयों में इस गिरावट का फायदा उठाएंगे.”






इमरान की पीटीआई हुई कमजोर!


वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई पाकिस्तान में अपनी जड़ें खोती जा रही है. पिछले कई दिनों में सरकार के कथित दबाव के बीच पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इससे किनारा कर चुके हैं. जबकि 9 मई को हुई हिंसा के बाद से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इमरान खान लगातार पाकिस्तान सरकार पर हमला कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan PM Shehbaz Sharif: अमेरिका की राह पर चला पाकिस्तान! PM शहबाज बोले- कैपिटल हिल के दंगाइयों की तरह ही प्रदर्शनकारियों को मिलेगी सजा