Imran Khan Rally Firing Live: ऑपरेशन थियेटर में इमरान खान, तीन लोगों पर हमले का शक, कल पार्टी करेगी मीटिंग
Imran Khan Rally Firing Live Updates: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हकीकी आजादी मार्च में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. इमरान को कई गोलियां लगी हैं और उनका इलाज चल रहा है.
LIVE
Background
Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च में दो हमलावरों ने एक-47 से फायरिंग कर दी है. इस फायरिंग में इमरान खान घायल हो गये हैं. उनको पैरों में 3-4 गोलियां लगी हैं और उनका लाहौर के शौकत आलम अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टर उनको अस्पताल लेकर गये हैं. चार डॉक्टरों का पैनल इमरान का इलाज कर रहा है.
इससे पहले ऑपरेशन थियेटर ले जाए जाने के दौरान इमरान मुस्कुराते हुए एंबुलेंस से बाहर निकले. उन्होंने मीडिया से कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में पंजाब पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई इस प्रक्रिया में साल लोग जख्मी हो गये.
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई ने अपने पार्टी प्रमुखपर हमला होने पर कहा कि इमरान खान की हत्या का प्रयास किया गया है. ये इमरान नहीं पाकिस्तान पर हमला है. इमरान के अलावा पीटीआई नेता मोहमद जफर को भी गोली लगी है. फायरिंग के दौरान वह पूर्व पीएम इमरान खान के बगल में खड़े थे.
हमले के तुरंत बाद नेता सुरक्षाकर्मी उनको सड़क मार्ग से अस्पताल लेकर गये. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक हमलावर को मार गिराया.
क्या बोली पीटीआई?
इमरान पर हुए हमले के बाद पीटीआई ने कहा कि इमरान हमारी रेड लाइन हैं. आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है. आप इमरान को नहीं जानते वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी. ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा. असली आजादी की जंग जारी रहेगी.
और कौन हुआ है जख्मी?
फायरिंग में पीटीआई के चीफ इमरान खान, फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से घटना की तत्काल रिपोर्ट मांगी है. प्रधान मंत्री ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और मुख्य सचिव पंजाब से तत्काल रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया.
क्या बोला भारत?
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये हादसा अभी हुआ है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. चुंकि ये हादसा अभी हुआ है और इस हमले से जुड़ी हुई स्पष्ट जानकारी आनी अभी बाकी है इसलिए अभी हमारे पास कहने को कुछ भी नहीं है.
बेंजामिन नेतन्याहू होंगे देश के अगले पीएम
इजरायल के प्रधान मंत्री यायर लैपिड ने बेंजामिन नेतन्याहू को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार किया. नेतन्याहू ने हालिया आम चुनावों में बहुमत हासिल किया है.
इमरान खान फिलहाल ऑपरेशन थियेटर में
फवाद चौधरी ने ट्वीट किया- इमरान खान फिलहाल ऑपरेशन थियेटर में हैं, अल्लाह उनकी रक्षा करे, कल लाहौर में एक वरिष्ठ नेतृत्व की बैठक बुलाई गई है, मार्च जारी रहेगा. आम चुनाव की घोषणा होने तक लोगों के अधिकारों के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा.
इमरान खान को 3 लोगों पर शक
पीटीआई नेता असद उमर ने बयान दर्ज किया है कि इमरान खान ने कहा है कि मुझे मारने की कोशिश की, जिम्मेदारी शाहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल सुल्तान के पास है.
जारी है इमरान खान का ऑपरेशन
इमरान खान का पाकिस्तान में ऑपेरशन जारी है. अस्पताल के बाहर बड़ी मात्रा में पीटीआई समर्थक खड़े हुए हैं.
क्रिकेटर बाबर आजम ने कहा, 'अल्लाह का शुक्र है'
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि हम इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं. अल्लाह कप्तान को सलामत रखें और प्यारे पाकिस्तान की हिफाजत करें.