Imran Khan Attacked: हमले से पहले, हमले के बाद और हमले के वक्त का वीडियो, देखिए कैसे हुई इमरान खान को मारने की कोशिश!
डॉक्टरों के मुताबिक इमरान खान को 3-4 गोलियां लगी हैं और ऑपरेशन थियेटर में उनका चल रहा है. वहीं पीटीआई समर्थक अस्पताल के बाहर पहुंच चुके हैं और इमरान पर हुआ हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Imran Khan Attacked: पाकिस्तान में इमरान खान रोज की तरह सरकार के खिलाफ हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे थे. उनका काफिला पंजाब के गुजरांवाला से निकल रहा था. जब उनका काफिला अल्लाहू चौक पर पहुंचा तब इमरान के समर्थक पूरे जोश के साथ उनसे पूछ रहे थे- पीछे तो नहीं हटोगे?
इस इमरान कंटेनर पर खड़े होकर अपने समर्थकों और रैली में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर थे. तभी अचानक नारों की गगनचूंबी आवाज में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी. पल भर की शांति, खामोशी या बेहवासी के बाद ये अंदाज़ा हुआ कि किसी और को नहीं, बल्कि इमरान खान पर कातिलाना हमला हुआ है.
रैली का जोश-व-जुनूम मातम में बदला चुका था, भीड़ सहम चुकी थी. अफरातफरी के बीच चंद मिनट गुजरे तो इमरान खान दहाड़ते हुए दिखे. कंटेनर से मुस्कुराते हुए निकले और बोले- अल्लाह ने नई ज़िंदगी दी है... फिर लौटूंगा.
हमले से पहले का वीडियो
पूर्व पीएम इमरान खान का हकीकी आजादी मार्च निकल रहा है. काफिले में कई गाड़ियां हैं और गाड़ियों में समर्थक हैं जो नारे लगाते हुए इमरान से बार-बार पूछ रहे हैं- पीछे तो नहीं हटोगे. इमरान ने शायद इस सवाल का जवाब भी दिया होगा पर भीड़ सुन नहीं पाई होगी, यह महज अंदाजा है और इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.
صدر پی ٹی آئی سندھ @AliHZaidiPTI کی قیادت میں حقیقی آزادی لانگ مارچ میں شرکت کیلئے سندھ سے آنے والا قافلہ گجرات سے وزیرآباد چئیرمین عمران خان کا استقبال کرنے کیلئے روانہ ہو رہا ہے۔ #پاکستان_مارچ pic.twitter.com/rQROPOQMdw
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
हमले का वीडियो
गुजरांवाला से इमरान का काफिला निकल रहा है. काफिले में इमरान के समर्थक नारा लगा रहे हैं. अचानक भीड़ को तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई देती है. आवाज में लगता है कि किसी ने स्वागत में आतिशबाजी की है लेकिन कुछ ही पलों में ये स्पष्ट हो जाता है कि ये इमरान पर जानलेवा हमला है. भीड़ हमलावर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ती है. इसी बीच कंटेनर पर इमरान खान गोली चलने पक झुक जाते हैं, गोली उनके पैरों में लग जाती है.
गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला@ThePMOPAK pic.twitter.com/RzISZ81Ecf
— Anupam Mishra (@itsanupammishra) November 3, 2022
हमले के बाद का वीडियो
इमरान को गोली लगते ही हरकत में आये सुरक्षाकर्मी उनको अस्पताल की तरफ ले जाने के लिए निकल पड़ते हैं. इमरान के दोनों पैरों में गोली लगी होती है. आस-पास की भीड़ को समझ नहीं आता है कि क्या करें. सुरक्षाकर्मीयों के दिमाग में बस एक बात, इमरान को अस्पताल लेकर जाया जाए.
Imran Khan was shot in the leg but was stable while being taken to hospital. He waived at supporters too. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/XizoAQzPax
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
सबसे पास का शहर लाहौर है. आनन-फानन में इमरान को अस्पताल लेकर जाया जाता है. जहां चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम उनका इंतजार कर रही होती है. अस्पताल को इमरान के पहुंचते ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है. एंबुलेंस से उतरते हुए इमरान कुछ बोलते तो नहीं हैं लेकिन मुस्कुराते हुए मीडिया का स्वीकार कर लेते हैं.
Imran Khan Shot at Rally: 'मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था', दबोचे गए हमलावर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
