Pakistan Crisis: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मुसीबत में फंसे हुए हैं. सेना और सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. सेना ने तो उनको दो ऑप्शन दिए कि वो या तो वो देश छोड़कर चले जाएं या फिर जेल जाने को तैयार रहे.
ताजा घटनाक्रम में पीटीआई चीफ ने पाकिस्तानी सरकार और सेना पर हमला बोलते हुए कहा है, "वो इस गलतफहमी में न रहें कि मैं पीछे हट जाऊंगा." इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पड़ोसी मुल्क में तनातनी का माहौल बना हुआ है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा, “आज जो हो रहा है वही 1971 में हुआ था. उस समय चुनाव जीतने के बाद जिसको पीएम बनना चाहिए था, उसके खिलाफ एक नेता ने साजिश की और खुद पीएम बन गया.”
उन्होंने पाकिस्तानी फौज पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सेना आतंकियों को कंट्रोल करती है, उन्हें पालती है. इसके साथ ही इमरान खान ने निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील भी की. उनका मानना है कि इसके अलावा कोई भी रास्ता पाकिस्तान की तबाही ला देगा.
‘मुझ पर आतंकी रखने का आरोप लगा रहे थे’
पंजाब सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “जब अवैध कार्यवाहक पंजाब सरकार ने घोषणा की कि मेरे घर में 40 आतंकवादी छिपे हुए हैं. क्या उन्हें उनका नाम नहीं लेना चाहिए था?"
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने का कारण यह था कि वे अपने साथ 30-40 लोगों को लाने की योजना बना रहे थे और फिर मुझ पर आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगा रहे थे, ठीक पिछली बार की तरह जब वे एक बख्तरबंद कार से मेरे घर में घुसे और फिर कलाश्निकोव और पेट्रोल बम लगाए.
‘गलफहमी न पालें’
उन्होंने कहा, “एक साल से एक पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो पार्टी और मजबूत हो गई है और लोग जुड़ते जा रहे हैं. पकड़ कर लोगों को जेल में डाल रहे हैं. घर में घुस रहे हैं. कभी हुआ है पाकिस्तान में? औरतों के बाल पक़ड रहे हैं. घसीट रहे हैं. कौम आपको हमेशा याद रखेगी. ये कोई गलतफहमी में न रहे कि प्रेशर की वजह से पीछे हट जाउंगा. जिसके ऊपर 2 कातिलाना हमले हो चुके हैं वो पीछे नहीं हटेगा.”
‘जब भी जांच होगी सच सामने आएगा’
पीटीआई मुखिया ने कहा, “आज जो मेरे साथ खड़े हैं, उनको मैं क्या कौम भी याद रखेगी. 25 लोग शहीद हुए. सीधी गोलियां मारी गई और पता ही नहीं है कितने लोग शहीद हुए. 700 लोग घायल हुए, गोलियों से घायल हुए हैं जब भी इसकी जांच होगी. सब सामने आएगा. मुझे तो पता ही नहीं था कुछ. जेल से बाहर आया तो पता चला ये सब प्लान करके रखा गया था.”
इमरान ने की इंडिपेंडेंट कमीशन बनाने की मांग
उन्होंने कहा, “इंडिपेंडट कमीशन बनाया जाए. हम उनको सबूत देंगे कि कैसे प्लान करके लोगों को हमला कराया गया है फौजी जमात के ऊपर. ये जो सब कुछ हुआ है इस साजिश में ये चीज सामने आएगी कि प्लान बनाया गया कि तहरीक-ए-इंसाफ को फौज के सामने खड़ा किया जाए और फौज के जरिए पीटीआई को खत्म किया जाए.”
ये भी पढ़ें: Imran Khan Case: 'पाकिस्तान छोड़ विदेश चले जाएं या...', अब इमरान खान के पास हैं दो ही ऑप्शन