Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में जिस तरह की हिंसा हुई, इसका दोष उनके सिर मढ़ा जा रहा है. एक एक कर इमरान खान के साथी भी उनका साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में पीटीआई नेता के लिए आगे का सफर आसान नहीं लग रहा है. हालांकि इमरान खान अपनी सफाई में तरह तरह की दलीलें पेश रहे हैं. अब उन्होंने अपने बचाव के लिए एक मासूम बच्चे का सहारा लिया है.
इमरान खान ने एक विडियो ट्वीट किया है उसमें बच्चे को कहते सुना जा सकता है, 'ग्यारह तारीख़ की रात करीब 20-30 लोग जबरदस्ती घर में घुस आए. मेरे बिमार भाई के साथ बदसलूकी किया. मेरे परिवार के साथ बेहद ही गलत व्यवहार किया. घर में आये लोगों के पास हथियार थे. उनमें कुछ वर्दी में थे तो कुछ सिविल ड्रेस में थे." बच्चा कहता है, "वे लोग मेरे मम्मी पापा को गिरफ्तार कर लेकर चले गए. उन्हें कहां लेकर गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. मेरे दिमाग से ये डरावनी तस्वीरें नहीं निकल रही हैं. वो लोग मेरे सपनों में भी आ रहे हैं." आखिर में बच्चा फूट फूट कर रोटा है और कहता है कि कोई तो मेरी मदद करें. मैं अपने मां और पापा को लेकर बहुत चिंतित हूं. पता नहीं वो लोग उनके साथ कैसा सलूक कर रहे होंगे.
जांच की आड़ में की जा रही क्रूरता
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्रूरता के लगातार सबूत सामने आ रहे हैं. आगजनी करने वालों की पहचान करने की आड़ में सत्ता में बैठे अपराधियों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चुप करने के लिए उनका दमन किया है. पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए फासीवादी रणनीति अपनाई गई. जांच के नाम पर बच्चे और महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. उनके अंदर भय और आतंक पैदा किया गया.
9 मई को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 9 मई को हुई हिंसा को लेकर सेना बेहद ही नाराज है. साथ ही सेना ने साफ़ कर दिया है कि इमरान के पास अब दो ही ऑप्शन बचे हैं. या तो वो दुबई या लंदन चले जाएं या फिर आर्मी एक्ट के तहत केस का सामना करें. ऐसे में इमरान खान के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें: PTI Imran Khan: क्या इमरान खान की PTI घोषित हो जाएगी आतंकवादी संगठन? पाक गृहमंत्री ने कही ये बड़ी बात