(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Imran Khan को अब जेल जाना ही पड़ेगा? पाकिस्तान के पूर्व PM के खिलाफ दायर मामले बढ़कर 80 हुए, समर्थकों की गिरफ्तारी जारी
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं. हालांकि, वह अभी किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं.
Imran Khan PTI Cases: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ 2 मामलों में अदालत गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर चुकी है, हालांकि वह अपने समर्थकों के सहारे और हाईकोर्ट से राहत पाकर जेल जाने से बचते रहे हैं. पाकिस्तान में उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ जगह-जगह पुलिस शिकायतें दर्ज कर रही है.
इमरान खान के खिलाफ दायर मामलों की कुल संख्या 80 हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में सुनवाई के दौरान इमरान खान के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ी हैं. हाल में इमरान के अगुवाई वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस्लामाबाद के गोलरा शरीफ पुलिस स्टेशन में सरकारी वाहनों को आग लगाने, पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और उनके हथियार छीनने का मामला दर्ज किया गया है.
किसी न किसी मामले में रोज पकड़े जा रहे PTI कार्यकर्ता
पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को किसी न किसी मामले में लगातार पकड़ रहे हैं. खबर आई है कि इस्लामाबाद से पीटीआई के 17 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और पार्टी के कई नेताओं के आवासों पर भी छापा मारा गया है.
हजारों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद गए थे खान
बता दें कि बीते रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में न्यायाधीशों के सामने पेश होने के लिए अपने हजारों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद गए थे. उनके कम से कम 4,000 समर्थक सेक्टर जी-11 न्यायिक परिसर पहुंचे थे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि समर्थकों को डर था कि उनके अभाव में पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा इमरान को गिरफ्तार किया जा सकता है. पिछले दिनों इमरान के लाहौर स्थित आवास पर जब पुलिस पहुंची थी तो वहां उसकी समर्थकों से झड़प हुई थी. दोनों ओर से बहुत से लोग जख्मी हो गए थे. मगर, समर्थकों ने इमरान के गिरेबान तक पुलिस को नहीं पहुंचने दिया था.