Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से हटाए जाने के बाद नए-नए दावे कर रहे हैं. अब उन्होंने शीर्ष आईएसआई अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाया है. पीटीआई प्रमुख का दावा है कि वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की नृशंस हत्या में फैसल नसीर शामिल थे. खान का दावा है कि आईएसआई अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर ने ही उन्हें दो बार मारने की कोशिश की है. 


खान का यह बयान तब आया है, जब वे अपने बुलेट-प्रूफ वाहन में बैठ कर लाहौर की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. साथ ही उनके सम्बोधन को वीडियो लिंक के जरिए अन्य शहरों में सीधा प्रसारित किया जा रहा था. अपने संबोधन के दौरान पूर्व पीएम ने दावा किया कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के मेजर-जनरल फैसल नसीर ने मुझे दो बार मारने की कोशिश की. वह (टीवी एंकर) अरशद शरीफ की हत्या में भी शामिल है. उसने मेरी पार्टी के सीनेटर आजम स्वाति के खिलाफ मुकदमे शुरू करने के पीछे उसी का हाथ है. 


केन्या में मारे अरशद शरीफ 


गौरतलब है कि अरशद शरीफ सेना के आलोचक थे, वो पिछले अक्टूबर में केन्या में मारे गए थे. इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि देश की सुरक्षा एजेंसियों से ही उनकी जान को खतरा है. अरशद ने न्याय के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और चीफ जस्टिस समेत कई लोगों को चिट्ठी लिखी थी. हालांकि उन्होंने जब खतरा बढ़ता देखा तो पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया. वह पाकिस्तान छोड़ केन्या में शिफ्ट हो गए थे, जहां उनकी गोली मार हत्या कर दी गई.


केन्या में पुलिस ने मारी थी गोली 


मालूम हो कि केन्या में पत्रकार की हत्या के बाद पाकिस्तान में आक्रोश फैल गया था. 23 अक्टूबर 2022 की देर रात अरशद शरीफ की केन्या पुलिस के हाथों हत्या हुई थी. दरअसल, पुलिस ने कहा था कि गलत पहचान के कारण उन्हें गोली लगी थी. लेकिन पत्रकार के परिवार का हमेशा से आरोप रहा है कि उन्हें जानबूझ कर गोली मारी गई. 


71 वर्षीय इमरान खान ने इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के साथ जनरल नसीर पर पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत के वजीराबाद में उनकी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था, जिसमें उनके पैर में तीन गोलियां लगी थीं. 


नसीर ने मेरी पार्टी के लोगों के खिलाफ किया अत्याचार 


जनरल फैसल नसीर पर हमला करते हुए इमरान खान ने कहा कि यह आदमी (जनरल नसीर) पिछले 20 महीनों से मेरी पार्टी के लोगों के खिलाफ अत्याचार में शामिल है, लेकिन उसकी संस्था में किसी को भी इसकी परवाह नहीं है. पाकिस्तान से प्यार करने वाला कोई भी व्यक्ति वह नहीं कर सकता, जो यह आदमी कर रहा है. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में मुस्लिम स्कॉलर ने पैगंबर से की इमरान खान की तुलना, भीड़ ने ले ली जान, Video देखिए