इमरान खान का दावा- मेरी जान को खतरा, पिछले साल से ही जानता था मेरे खिलाफ हो रही है साजिश
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी शुक्रवार को दावा किया कि पीएम इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खान की हत्या की साजिश की सूचना दी है.
Imran Khan: राजनीतिक संकट में फंसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ हो रही साजिश का उन्हें पिछले साल अगस्त से ही पता है. इमरान खान ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है.
इससॆ पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खान की हत्या की साजिश की सूचना दी है. ‘डॉन’ अखबार ने चौधरी के हवाले से बताया कि इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के अनुसार खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
राष्ट्र के संबोधन में इमरान ने कही ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ की बात
सूचना मंत्री चौधरी ने ये दावे तब किए हैं जब एक दिन पहले खान ने देश के नाम दिए संबोधन में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले विपक्षी नेताओं और उनके कथित आकाओं द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ को नाकाम करने का आह्वान किया.
खान ने देश को दिए संबोधन में ‘धमकी वाले एक पत्र’ पर भी चर्चा की, जिसे उन्होंने कथित तौर पर उनकी गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विदेशी साजिश का ‘सबूत’ बताया. उन्होंने इस धमकी के पीछे अमेरिका का नाम लिया, जो शायद जुबान फिसलने के कारण ऐसा हुआ.
अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे इमरान खान
इमरान खान ने जोर देते हुए कहा कि वह रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करेंगे. राष्ट्र के नाम सीधे प्रसारण वाले एक संबोधन में खान (69) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का चाहे जो नतीजा आए, वह और अधिक मजबूत होकर लौटेंगे. खान ने कहा कि वह आखिरी गेंद तक खेलेंगे और रविवार को अविश्वास प्रस्ताव तय करेगा कि देश किस दिशा में जाएगा.
यह भी पढ़ें: