Imran Khan Daughter: इमरान खान अपनी 'सीक्रेट' बेटी टायरियन व्हाइट को लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान में सवाल उठने लगे हैं. इस बार सवाल-जवाब पाकिस्तान की आम जनता नहीं बल्कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट करेगा. अपनी इस सीक्रेट बेटी को लेकर इमरान खान मुश्किल में पड़ सकते हैं. यह मामला इमरान खान, उनकी प्रेमिका सीता व्हाइट और बेटी टायरियन व्हाइट से जुड़ा हुआ है. 


दरअसल, इस्लामाबाद हाई कोर्ट पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ उनकी सीक्रेट बेटी टायरियन व्हाइट को लेकर एक याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है. इमरान खान ने जब पाकिस्तान के प्रधानमत्री के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था तो उन्होंने बेटी टायरियन व्हाइट के बारे में चुनाव आयोग को नहीं बताया था. उनकी बेटी टायरियन व्हाइट को छिपाने को आधार बनाकर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी.


नॉमिनेशन में नहीं किया था जिक्र
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टायरियन व्हाइट इमरान खान और उनकी पूर्व प्रेमिका सीता व्हाइट की बेटी हैं. बता दें कि इमरान खान की बेटी टायरियन व्हाइट का जन्म 15 जून 1992 को हुआ था. पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 62 के मुताबिक एक प्रधानमंत्री का उम्मीदवार का कैरेक्टर अच्छा होना चाहिए. 2018 में पीएम बनने से पहले इमरान खान ने जो नॉमिनेशन फाइल किया था, उसमें टायरियन का कहीं जिक्र नहीं किया गया था. विपक्ष ने इसे लेकर इमरान खान को लेकर टारगेट किया था और यह मामला इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उठाया था.  


अब्दुल वहाब बलोच ने किया था केस
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ यह केस तब के विपक्ष के उम्मीदवार अब्दुल वहाब बलोच ने किया था. हालांकि वहाब ने बाद में इमरान खान की ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ जॉइन कर ली थी. वहीं साल 2021 में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान पर लगे आरोप को खारिज कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से उनकी पहली बेटी को लेकर मामला गर्म है.  


यह भी पढ़ें: United Nations: तालिबान सरकार, म्यांमार सैन्य सरकार को इस बार भी संयुक्त राष्ट्र में मान्यता नहीं मिली