Pakistan: इमरान खान बोले- 'मेरे साथियों के घरों को लूट रही पंजाब पुलिस, कायरता की सारी हदें पार'
Pakistan News: आर्थिक संकट का शिकार पाकिस्तान राजनीतिक संकट से भी जूझ रहा है. वहां पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों के खिलाफ पुलिस और सेना आए रोज कार्रवाई कर रही हैं. इमरान ने दुखड़ा रोया.
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तानी पुलिस को निशाने पर लेते हुए उसे खरी-खोटी सुनाई हैं. इमरान ने ट्वीट कर कहा- पुलिस पंजाब में पीटीआई सदस्यों के साथ दहशतगर्दों की तरह पेश आ रही है.
इमरान ने अपने समर्थकों के यहां पुलिस की छापेमारी पर कहा, 'शालीनता के सभी मानदंडों को तोड़ दिया गया है. यह सभ्य लोगों और कानून का पालन करने वाले नागरिकों को परेशान करने की पराकाष्ठा है. कायरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. पंजाब पुलिस मेरे साथियों के घरों को लूट रही है. उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर रही है.
Punjab Police has unleashed a reign of terror against PTI members.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 16, 2023
Apart from breaking all norms of decency, this is the height of cowardice to terrorise decent people and law abiding citizens with armed police barging in and vandalising their house. pic.twitter.com/TpgbWcN2lu
'पुलिस का बर्ताव बेहद शर्मनाक और निंदनीय'
इमरान ने शुक्रवार, 16 जून की शाम को अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पीटीआई मेंबर्स के घरों में हुई तोड़-फोड़ की तस्वीरें शेयर कीं. इमरान ने कहा- ये देखिए पंजाब पुलिस हमारे साथियों के घरों को किस तरह निशाना बना रही है. इससे पहले कुछ देर पहले इमरान ने बताया था कि 77 साल के चौधरी परवेज इलाही पर पीटीआई छोड़ने का दबाव बनाने के लिए उन्हें जेल में प्रताड़ित किया गया. इमरान ने कहा- परवेज इलाही को जेल में जिस तरह से बर्ताव किया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.
'मेरी पत्नी और बहनों को भी धमकाया जा रहा'
इमरान का कहना है कि पुलिस उनके परिवार को भी निशाना बना रही है. इमरान ने एक ट्वीट में कहा- 'मेरी पत्नी और बहनों को भी मुकदमे और अरेस्ट वारंट के जरिए धमकाया जा रहा है. मगर मैं बताना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तानियों के हक में आवाज उठाता रहूंगा. ये मुल्क मेरा है और मैं इसे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा.'
यह भी पढ़ें: अब मुल्क से नहीं भाग सकेंगे इमरान और बीवी बुशरा, 'No Fly List' में डाले गए PAK के 81 नेता