PTI Chief Imran khan Wife On His Release: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है, जिसके बाद से पीटीआई समर्थकों में जश्न का माहौल है. हालांकि,कोर्ट ने रिहाई के पहले इमरान खान को अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. खान की रिहाई के बाद उनके समर्थक सोशल मीडिया पर खुशियां मना रहे हैं. 


इसी बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान की एक्स वाइफ जेमिमा गोल्डस्मिथ ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर जायज बातें हुई. आखिरकार समझदारी की जीत हुई. दरअसल जेमिमा गोल्डस्मिथ इमरान खान की पहली पत्नी है. जेमिमा गोल्डस्मिथ के बाद इमरान खान ने दूसरी शादी रेहम खान और तीसरी शादी बुशरा बीबी से की. अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान के साथ बुशरा बीबी का नाम भी शामिल है. 






 2004 में हुआ था तलाक


जेमिमा गोल्डस्मिथ एक ब्रिटिश स्क्रिप्ट राइटर, टेलीविजन और फिल्म निर्माता हैं. जेमिमा गोल्डस्मिथ और इमरान खान ने 1995 में शादी की और 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया. इमरान और जेमिमा के दो बच्चे हैं. पहले सुलेमान ईसा 1996 और कासिम 1999 में पैदा हुए.


शुक्रवार को हाई कोर्ट में पेश होंगे खान


गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने माना कि पीटीआई नेता की गिरफ्तारी गैरकानूनी थी. कोर्ट ने उन्‍हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया. इसके बाद पीटीआई चीफ को रिहा कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को कल यानी शुक्रवार (12 मई) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. उधर इमरान खान की रिहाई को उनकी पार्टी ने बड़ी जीत कहा है.


 हालांकि, रिहाई के बाद इमरान खान गुरुवार (11 मई) रात घर नहीं जा सकेंगे. सुरक्षा की नजर से उन्हें गुरुवार रात को पुलिस लाइंस के गेस्‍ट हाउस में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इमरान खान 11.30 बजे पर इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होंगे.


ये भी पढ़ें: Imran Khan News: 'मुझे डंडों से मारा गया और...', सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान ने बयां किया दर्द, मिली बड़ी राहत