Reham Khan Slams Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट (Anti Terror Act) के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने भी हमला बोला है. रेहम खान ने इमरान के खिलाफ पुलिस (Pakistan Police) की कार्रवाई का समर्थन किया है. रेहम खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिये इमरान खान पर हमला बोला है.


रेहम खान ने ट्वीट में लिखा, ''पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन, खासकर महिला अधिकारी को धमकाने के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हालांकि, इस तरह से भाषण आदि पर प्रतिबंध लगाना व्यर्थ है.'' इसी के साथ उन्होंने पीएमएमएन पर तंज कसा है. रेहम खान ने ट्वीट में लिखा, ''पीएलएमएन को इमरान खान से खराब उत्पाद की अच्छे से मार्केटिंग करने की कला सीखनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि राजनीति-शासन के लिए अच्छे सक्रिय पीआर की जरूरत होती है. पीएलएमएन को सीखना चाहिए कि कैसे एक नेता की गिरफ्तारी का विरोध किया जाता है, न कि कैसे सुविधा दी जाती है. वापस मुकाबला करना राजनीति है.''


रेहम ने इमराम पर लगाया महिलाओं को ढाल बनाने का आरोप


एक ट्वीट में रेहम खान ने लिखा, ''पीटीआई महिला समर्थक ऐसे आदमी को बचाने के लिए घर से निकलती हैं जिसने महिलाओं को हमेशा मानव ढाल के रूप में शाब्दिक और रूपक के तौर पर इस्तेमाल किया है. नेता को गीदड़ नहीं होना चाहिए.''





इसके अलावा रेहम खान ने कई लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिनमें इमरान खान पर निशाना साधा गया है. ऐसे ही एक ट्वीट में लिखा गया, ''इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में कई पीटीआई कार्यकर्ता बड़े शहरों में निकल आए हैं. ठीक है, पीटीआई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, ठीक है लेकिन एक आदमी लापता है, वह है इमराम खान. किसी ने उसे बाहर आते और उसके ठिकाने का खुलास करते नहीं देखा है.'' वहीं एक ट्वीट में लिखा गया, ''इमरान खान की गिरफ्तारी के आदेश मूर्खता थे लेकिन अगर सरकार उसे गिरफ्तार नहीं करती है तो वह ज्यादा मूर्ख लगेगी.''


क्या है मामला


बता दें कि इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद के मारगल्ला थाने में शनिवार को आतंकवाद-रोधी अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया. इमरान खान पर इस्लामाबाद रैली में पुलिस, न्यायपालिका और अन्य सरकारी संस्थानों को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इमरान खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ हुए बर्ताव को लेकर यह चेतावनी दी थी, जिन्हें राजद्रोह के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले पाकिस्तान में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ने सभी सैटेलाइट टीवी चैनलों द्वारा इमरान खान के भाषणों के सीधे प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी.


यह भी पढ़ें


Pakistan: इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, एंटी टेरर एक्ट में अरेस्ट वारंट जारी, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी


Pakistan Imran Khan Live: इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक की मांग, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पार्टी देगी अर्जी