Reham Khan On Imran Khan Attack: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर ये हमला गुजरांवाला में लॉन्ग मार्च के समय हुआ. इमरान खान पर गोलियां चलाई गईं जिसमें उनके दोनों पैरों में गोली लगी है. इसके बाद उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इमरान खान पर हुए हमले की निंदा हर तरफ से हो रही है. ऐसे में उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी निंदा की है.
रेहम खान ने ट्वीट कर के इस हमले की निंदा की और कहा कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर फायरिंग चौंकाने वाली और निंदनीय है. हमारे सभी राजनेताओं के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा प्रांतीय/संघीय कानून प्रवर्तन और हमारी एजेंसियों को सुनिश्चित की जानी चाहिए. हालांकि, रेहन खान इमरान खान पर हमलावर रही हैं और उनके ऊपर जमकर आरोप भी लगाए हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में उन्होंने संवेदनाभरा संदेश दिया है.
रेहम खान ने इमरान के खिलाफ खूब किए थे जुबानी हमले
इमरान खान के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट के तहत जब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था उस समय रेहम खान ने कहा था कि पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन, खासकर महिला अधिकारी को धमकाने के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हालांकि, इस तरह से भाषण आदि पर प्रतिबंध लगाना व्यर्थ है.
इसी के साथ उन्होंने पीएमएमएन पर तंज कसा है. रेहम खान ने ट्वीट में लिखा, ''पीएलएमएन को इमरान खान से खराब उत्पाद की अच्छे से मार्केटिंग करने की कला सीखनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि राजनीति-शासन के लिए अच्छे सक्रिय पीआर की जरूरत होती है. पीएलएमएन को सीखना चाहिए कि कैसे एक नेता की गिरफ्तारी का विरोध किया जाता है, न कि कैसे सुविधा दी जाती है. वापस मुकाबला करना राजनीति है.''
महिलाओं को ढाल बनाने का भी लगाया आरोप
रेहम खान ने महिलाओं को ढाल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पीटीआई महिला समर्थक ऐसे आदमी को बचाने के लिए घर से निकलती हैं जिसने महिलाओं को हमेशा मानव ढाल के रूप में शाब्दिक और रूपक के तौर पर इस्तेमाल किया है. नेता को गीदड़ नहीं होना चाहिए. तो ऐसे कई मौके रहे हैं जहां पर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने उन पर जमकर तंज कसे हैं.
ये भी पढ़ें: इमरान खान पर जानलेवा हमले की पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने की कड़ी निंदा, घटना की मांगी तत्काल रिपोर्ट