(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: अमेरिका की मदद लेने पर गुस्साए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, की सैन्य प्रमुख की निंदा
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने सेना प्रमुख कमर बाजवा (Qamar Bajwa) की आईएमएफ से ऋण दिलाने के लिए अमेरिकी मदद की पहल की निंदा की है.
Pakistan's Former Prime Minister Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान( Former Prime Minister Imran Khan ) ने देश के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा (Qamar Bajwa) की शनिवार को निंदा की. उन्होंने सैन्य प्रमुख की यह निंदा उनके पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ (International Monetary Fund- IMF) से ऋण दिलाने में मदद के लिए अमेरिका से संपर्क करने पर की है. पूर्व पीएम खान ने कहा कि आर्थिक मामलों से निपटना सेना प्रमुख का काम नहीं है और उनके हस्तक्षेप का अभिप्राय है कि देश कमजोर हो रहा है.
बाजवा ने किया अमेरिका से संपर्क
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को खबर दी थी कि आईएमएफ से पाकिस्तान को शीघ्र 1.2 अरब डॉलर का ऋण दिलाने के लिए बाजवा ने अमेरिका से संपर्क किया है. पाकिस्तान इस समय नकदी संकट से गुजर रहा है और उसके विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से आ रही है. इस कमी की वजह से उसके दिवालिया होने की आशंका प्रबल हो रही है. पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान- एपीपी (Associated Press of Pakistan-APP) ने खबर दी कि बाजवा ने इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी (American) उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन से फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि बाजवा ने व्हाइट हाउस और अमेरिकी राजकोष मंत्रालय से अपील की थी कि वह आईएमएफ पर 1.2 अरब डॉलर का ऋण पाकिस्तान को जारी करने के लिए दबाव डालें.
आर्थिक मामलों से निपटना सेना प्रमुख का नहीं काम
इस खबर पर टिप्पणी करते हुए अपदस्थ किए गए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि आर्थिक मामलों से निपटना पाकिस्तान के सेना प्रमुख का काम नहीं है. डॉन अखबार ने खान के हवाले से लिखा, ‘‘यह दिखाता है कि न तो विदेशी सरकारें और न ही आईएमएफ सरकार पर विश्वास करते हैं और इसी वजह से सेना प्रमुख ने यह जिम्मेदारी ली.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर सेना प्रमुख अमेरिका से संपर्क कर मदद मांग रहे हैं, तो इसका अभिप्राय है कि देश कमजोर हो रहा है.’’ खान ने कहा कि अमेरिकी मदद बगैर किसी जवाबी मांग के नहीं मिल सकती. उन्होंने आशंका जताई है कि अमेरिका की वह मांग पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली हो सकती है.
सरकार हटाने पर आई राजनीतिक अस्थिरता
मौजूदा आर्थिक संकट को राजनीतिक अस्थिरता से जोड़ते हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि जब साजिश के बाद उनकी सरकार को हटाया गया तो देश में राजनीतिक अस्थिरता आई. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान में आर्थिक संकट बढ़ा. खान ने आरोप लगाया कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो में सहायक सचिव डोनाल्ड लु उनकी सरकार को बेदखल करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में संलिप्त थे. खान ने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं कि तब से सभी मानक नीचे गए हैं. सभी आर्थिक संकेतक, चाहे वह उद्योग हो, कर संग्रह हो, निर्यात या विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों द्वारा भेजी गई राशि, सभी नीचे जा रहे हैं. इनको पटरी पर लाने का एक ही तरीका राजनीतिक स्थिरता है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव से आएगी." गौरतलब है कि अमेरिका ने बार-बार खान के आरोपों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें:
क्या पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है? जानिए बीते 72 घंटों का पूरा घटनाक्रम
सियासी संकट से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं, आईएमएफ ने लोन प्रोग्राम किया निलंबित