Imran Khan : 'इमरान खान को फांसी दो', पाकिस्तान की संसद में उठी मांग, PTI चीफ बोले- मेरे लिए गुलामी से बेहतर मौत
Imran Vs Shehbaz government: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान को रिहाई देने पर सुप्रीम कोर्ट के सामने PDM में शामिल पार्टियां धरना दे रही हैं. इमरान ने शहबाज हुकूमत पर निशाना साधा है
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) को रिहाई देने के फैसले पर कोर्ट और शहबाज सरकार के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं. शहबाज सरकार के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) में शामिल पार्टियां धरना दे रही हैं. वहीं, आज पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को फांसी देने की मांग भी उठी.
पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा- "इमरान खान को सरेआम फांसी देनी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वो दामाद हों." इमरान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर चल रहे धरना-प्रदर्शनों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज भी शामिल हुईं. मरियम इमरान खान की धुर विरोधी मानी जाती हैं. मरियम ने कहा कि इमरान को रिहा नहीं करना चाहिए था. इमरान ने मुल्क को बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी. उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
मुझे 10 साल के लिए जेल भेजना चाहते हैं: इमरान
वहीं, इमरान खान का बयान भी आया है. आज सुबह इमरान खान ने शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाहौर हाईकोर्ट में पेश होने से पहले मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जिस समय मैं जेल में था उस दौरान उन्होंने (शहबाज सरकार) हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं.'
बकौल इमरान, 'शहबाज सरकार की योजना बुशरा बेगम को जेल में डालने की है, जिससे मुझे अपमानित किया जाए. साथ ही वो मेरे खिलाफ राजद्रोह जैसे मुकदमे करके मुझे 10 साल के लिए जेल भेजना चाहते हैं.' इमरान ने यहां तक कहा कि मेरे लिए गुलामी से बेहतर मौत होगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान को रिहाई देने के खिलाफ शहबाज हुकूमत का प्रदर्शन, कोर्ट से बुशरा बीबी को मिली जमानत