नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेते हुए इमरान खान उर्दू के कई शब्दों के उच्चारण में अटक गए. इतना ही नहीं पाकिस्तान के नए वज़ीर-ए-आजम ने कई शब्द गलत भी पढ़े. पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन 'ऐवान-ए- सद्र' में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इमरान खान की इन गलतियों की वजह से वाक्य का मतलब भी बदल गया. जिसके चलते पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने उन शब्दों को फिर से बोला. एक बार तो राष्ट्रपति को शब्द का मतलब भी बताना पड़ गया. इन गलतियों पर इमरान खान मुस्कुराए और शपथ ग्रहण को जारी रखा.
अपने शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान पारंपरिक शेरवानी में नज़र आए. इस दौरान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कुछ नर्वस नज़र आ रहे थे. इसी के चलते शपथ लेने के दौरान इमरान कई उर्दू शब्दों के उच्चारण में रुके. नर्वस होने के चलते इमरान खान उन शब्दों को सही तरीके से नहीं बोल पाए जिन्हें इमरान को राष्ट्रपति के पीछे-पीछे दोहराना था.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने जब 'रोज-ए-कयामत' यानी फैसले का दिन कहा तो इमरान खान इसे ठीक से सुन नहीं सके. सही तरीके से सुन न पाने के कारण इमरान खान ने इसे 'रोज़-ए-कियादत' कह दिया, जिसका मतलब नेतृत्व का दिन होता है. इमरान की इस गलती की वजह से पूरे वाक्य का मतलब ही बदल गया. इसके बाद जब राष्ट्रपति ने इस शब्द को दोहराया तो, खान को अपनी गलती का एहसास हुआ. गलती पता चलने पर इमरान खान मुस्कुराने लगे और मुस्कुराते हुए ‘सॉरी’कहा. इसके बाद भी इमरान का शपथ ग्रहण जारी रहा.
जब इमरान खान से ये गलती हुई तो पत्रकार भी अचंभे में पड़ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों को लगा कि शायद पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता का शपथपत्र बदल गया है.
बता दें पाकिस्तान के नए वज़ीर-ए-आज़म यानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' ने छोटी पार्टियों की मदद से हाल ही में हुए चुनावों में सरकार बनाई थी. इसके बाद पीटीआई पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला हुआ था. बता दें इमरान खान के पास छोटी पार्टियों से मिलने के बाद 176 सदस्यों का समर्थन है, जबकि उनके सबसे करीबी विरोधी पाकिस्तान मुस्लीम लीग- नवाज़ के नेता शाहबाज़ शरीफ के पास केवल 96 सदस्यों का समर्थन है.