पाकिस्तान में करीब 1 महीने से चला आ रहा सियासी ड्रामा शनिवार देर रात आखिरकार खत्म हुआ. विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और इमरान खान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े और इस तरह इमरान खान की सरकार गिर गई. वोटिंग से 1 दिन पहले तक आखिरी बॉल तक खेलने का दावा करने वाले इमरान खान आखिरी बॉल तक मैदान में टिके तो रहे, लेकिन उन्होंने खेल से जीत दर्ज करने की जगह दूसरे पैंतड़े आजमा कर खेल का रुख बदलने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए और विपक्ष की 'गुगली' पर क्लीन बोल्ड हो गए.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी रात 10 बजे तक शुरू नहीं हुई वोटिंग 


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन पहले डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और राष्ट्रपति द्वारा असेंबली भंग करने के फैसले को पलट दिया था और न सिर्फ असेंबली बहाल की थी, बल्कि अविश्वास प्रस्ताव पर भी 9 तारीख को रात 10 बजे तक हर हाल में वोटिंग संपन्न कराने का आदेश दिया था.


आखिर पल तक वोटिंग लटकाने की कोशिश


शनिवार को असेंबली का कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही. इन सबके बीच इमरान खान ने अचानक अपनी पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलाई. इसमें असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी भी शामिल हुए. मीटिंग के 1 घंटे बाद ये संसद लौटे और विपक्षी नेताओं से मिले. इसके बाद कैसर ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि, मैं इमरान खान के खिलाफ वोटिंग नहीं करा सकता. हमारी 30 साल पुरानी दोस्ती है और मैं इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकता. विपक्ष को ये कहने के कुछ मिनट बाद रात करीब 12.10 बजे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दोनों संसद से चले गए.


विपक्ष ने चुना अपना स्पीकर


स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी दल ने करीब 12.12 बजे पाकिस्तान मुस्लीम लीग –एन के अयाज सादिक को असेंबली का स्पीकर चुना. इसके 2 मिनट बाद यानी रात करीब 12.14 बजे इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सांसद सदन से बाहर चले गए. रात करीब 12.15 बजे से अविस्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई. रात करीब 12.30 बजे 2 मिनट के लिए सदन की कार्य़वाही रोकी गई. बताया गया कि तारीख बदलने की वजह से यह ब्रेक लिया गया है. रात करीब 12.32 बजे असेंबली की कार्य़वाही फिर शुरू हुई और इमरान खान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े. इस तरह उनकी सरकार गिर गई.


देर रात इमरान खान ने पीएम आवास किया खाली


देर रात सरकार गिरने के बाद विपक्ष का जश्न शुरू हुआ. वहीं इमरान खान अपने घर पर बने रहे. इन सब घटनाक्रम के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख और आईएसआई के चीफ उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. कुछ घंटे बाद इमरान खान ने पीएम आवास को खाली कर दिया.


विपक्ष ने की ये तैयारी


इमरान खान सरकार गिरने के बाद अब विपक्ष सरकार बनाने को तैयार है. विपक्ष की तरफ से पाकिस्तान मुस्लिम लीग –एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है, ऐसे में शाहबाज ही पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे.


ये भी पढ़ें


इस दिन चुना जाएगा पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री, इमरान खान सरकार ने विश्वास मत खोया


Imran Khan Loses No Trust Vote: इमरान खान की हुई हार, अब ये नेता बनेंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री