Imran Khan Slams Shahbaz Sharif: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमराम खान (Imran Khan) ने पाक पीएम (Pakistan PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर चकवाल (Chakwal) रैली से जोरदार हमला बोला. उन्होंने दोनों पीएमएल-एन नेताओं पर पैर कांपने का आरोप लगाया. इमरान खान ने कहा कि ओबामा (Barack Obama) से मिलते वक्त नवाज शरीफ के पैर कांप रहे थे और पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकत करते हुए शहबाज शरीफ का भी यही हाल था. इमरान खान ने चकवाल रैली में वीडियो दिखाते हुए ये बातें कहीं और शहबाज शरीफ के विदेश दौरे पर सवाल खड़ा किया. 


दरअसल, शहबाज शरीफ हाल में उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित किए गए शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी हुई थी. इसी मुलाकात को लेकर इमरान ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. 


क्या कहा इमरान खान ने?


चकवाल रैली में वीडियो दिखाते हुए इमरान खान ने कहा, ''पाकिस्तान के नेताओं के पैर बहुंत कांपते हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलते वक्त शहबाज शरीफ के पैर कांप रहे थे.'' उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के वक्त नवाज शरीफ के भी पैर कांप रहे थे. 


रैली में इमरान खान ने कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे. इस स्थिति तक पहुंचने के लिए वह अपने पैरों पर खड़े हुए हैं. शहबाज शरीफ की के विदेश दौरे पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि जब देश में बाढ़ आई हुई है तब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में वह कौन सी जंग जीतने जा रहे हैं? वहीं, पीएमएल-एन के नेताओं ने इमरान खान के बयान की निंदा की है और कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की बेइज्जती की है. 


पूर्व की इमरान खान सरकार पर भी लग चुके हैं ऐसे आरोप


मजे की बात यह भी है कि ऐसे ही आरोप पूर्व की इमरान खान सरकार पर भी लग चुके हैं. दरअसल, फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल रहे भारतीय लड़ाकू पायलट अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे में आ गए थे. उस वक्त पड़ोसी मुल्क को भारतीय हमले का डर सता रहा था. पाकिस्तानी नेताओं ने ही ऐसा दावा किया था. 


पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और वर्तमान रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के खौफ के कारण अभिनंदन को छोड़ा था. अक्टूबर 2020 में ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा था कि अभिनंदन को छोड़कर पाकिस्तान भारत और दुनिया को खुश करना चाहता था. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा था कि भारतीय हमले के डर की आशंका से सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को लेकर भी यही दावा किया गया था.


बता दें कि इमरान खान इन दिनों सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की गठबंधन सरकार को लेकर जोरदार तरीके से हमलावर हैं और पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव कराने की वकालत कर रहे हैं. वह सरकार पर यह आरोप भी लगा रहे हैं कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबरन कानूनी कार्रवाइयां की जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें


Pakistan: पाकिस्तान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ले रहीं ज्यादा तलाक, एक दशक में 58% बढ़े मामले


Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, हिरासत में महिला की मौत के बाद बवाल जारी, मारे गए 5 प्रदर्शनकारी