PTI Chief Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में पार्टी का टिकट खरीदने वाले उम्मीदवारों ने इमरान खान और साकिब निसार से अपने पैसे मांगना शुरू कर दिया है. पीटीआई के पूर्व टिकट धारकों ने इसे लेकर अहम हस्तियों से मुलाकात भी शुरू कर दी है.


इमरान खान की पार्टी का टिकट लेने वालों में कुछ नामी पत्रकार भी शामिल हैं. इन लोगों ने धमकी दी है कि अगर उनके रुपयों को नहीं लौटाया गया तो जिन लोगों ने रुपये लिए हैं और जमान पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इससे पहल इमरान खान ने विश्वास जताया था कि अगर सभी नेता उनकी पार्टी छोड़ भी दें, फिर भी वह जिसे भी टिकट देंगे वो जीतेंगे.


पीटीआई नेताओं पर एक्शन को लेकर उठाए सवाल


इमरान खान ने पीटीआई नेताओं पर एक्शन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था, ''क्या कभी आइडिया को जुर्म से मारा जा सकता है. सारी एजेंसी तो इनकी मदद कर रही हैं, फिर भी ये चुनाव से क्यों भाग रहे हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, ''राजनीतिक पार्टी तब खत्म होती है जब उनका वोट बैंक खत्म होता है. जनता ने मन बना लिया है. अगर सभी नेता पार्टी छोड़ दें तो जिसको हम टिकट देंगे वो जीतेंगे.''


इमरान खान ने कहा, ''मैंने अपने सभी लोगों, कार्यालय के कार्यकर्ताओं, पार्टी के पदाधिकारियों और उन सभी लोगों से कहा है जो परेशानी में हैं कि अंडरग्राउंड रहें. अगर इससे आपको मदद मिलती है तो खुद को हाइलाइट न करें.''


कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी


पीटीआई के कई नेताओं ने हालिया घटनाओं के बाद किनारा कर लिया है. इनमें इमरान के करीबी पूर्व मंत्री असद उमर, शिरीन मजारी, फवाद चौधरी और फिरदौस आशिक अवान का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, पीटीआई के 60 से अधिक नेताओं ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों का हवाला देते हुए पार्टी और खान से अलग होने की घोषणा की है. कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीटीआई के पहले, दूसरे और तीसरे स्तर के नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Imran Khan: इमरान खान को भारी पड़ी सेना से दुश्मनी, उनके खिलाफ लिखी जा चुकी है पूरी स्क्रिप्ट, जानिए