अफगान और बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों को नागरिकता देंगे इमरान खान
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस बात पर विचार कर रहे हैं कि जिन प्रवासी बच्चों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है उन्हें नागरिकता दी जाए.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को नेशनल असेंबली से, पाकिस्तान में जन्मे अफगान और बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों को नागरिकता देने पर सलाह मांगी. देश के निचले सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इस फैसले को मानवीय आधार पर लेना चाहते हैं, क्योंकि देश में कई सालों से रह रहे शरणार्थियों को पहचान पत्र जारी किए जाने चाहिए.
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में जन्मे शरणार्थियों को नागरिकता देने से अपराध दर में भी कमी आएगी, क्योंकि अधिकांश शरणार्थी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं होने की वजह से मजदूरी करते हैं और वर्तमान में उन्हें स्थानीय मजदूरों की अपेक्षा बहुत कम मेहनताना मिलता है और इसके चलते वे आपराधिक गतिविधियों की ओर प्रवृत्त हो जाते हैं.
अपनी बात के समर्थन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की नागरिकता अधिनियम, 1951 में कहा गया है कि पाकिस्तान में जन्मे हर शख्स को इसकी नागरिकता पाने का अधिकार है. इससे पहले बांध के लिए निधि संग्रह करने के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अफगान और बांग्लादेशी प्रवासियों को राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट जारी करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी.
विपक्षी और सरकार के सहयोगी दलों ने इस टिप्पणी पर चिंता जताई है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और सांसदों को इस पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
ये भी देखें
जानलेवा सड़क से देश को बचाने वाला कानून बनाने के लिए घंटी बजाओ