मॉस्को: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की है. बता दें इमरान खान अपने दो दिवसीय रूस दौरे पर बुधवार रात मॉस्को पहुंचे हैं.
बैठक से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, “दोनों नेता पाकिस्तान-रूस द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.” बता दें पिछले करीब दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. पाकिस्तानी मीडिया की खबर के अनुसार खान के रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से लंबित, बहु-अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर देने की उम्मीद है.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने 24 फरवरी को मास्को में 'अज्ञात सैनिक के मकबरे' पर माल्यार्पण करके अपने दिन की शुरुआत की. रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री खान ने क्रेमलिन की दीवार पर स्थित स्मारक का दौरा किया और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे.
डिजिटल मीडिया पर प्रधानमंत्री के केन्द्रीय कर्मचारी (फोकल पर्सन), डॉ अर्सलान खालिद ने कहा है कि रूस की उनकी यात्रा ‘‘योजना के अनुसार जारी है.’’ उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि खान यूक्रेन की घटनाओं के मद्देनजर मास्को की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़ देंगे.
खान के दौरे पर अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया
खान की पहली मास्को यात्रा के मद्देनजर, अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के ‘‘आक्रमण’’ पर इस्लामाबाद को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाना हर देश की ‘‘जिम्मेदारी’’ है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने प्रधानमंत्री खान की मास्को यात्रा पर गौर किया है. उन्होंने कहा, ‘‘खैर, हम निश्चित रूप से उनकी यात्रा के बारे में अवगत हैं.’’
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर रूसी हमला हमारे महाद्वीप के लिए आपदा