Imran Khan: जान बचाने वाले बहादुर लड़के से अस्पताल में मिले इमरान खान, दिया ऑटोग्राफ
Attack on Imran Khan: इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पैर में चार गोलियां गलीं थी. अब इमरान खान ठीक हैं.
Pakistan Political Crisis: लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती इमरान खान अब स्वस्थ हैं. पीटीआई चेयरमैन इमरान खान ने शुक्रवार को अस्पताल में उस लड़के से मुलाकात की, जिसने गोली चलाने वाले पर काबू करने की कोशिश की थी और उसे पकड़ा था. इब्तिसाम हसन नाम के इस लड़के ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. बिना अपनी जान की परवाह करते हुए उसने हल्की झड़प के बाद आरोपी को पकड़ लिया था औऱ पुलिस के हवाले कर दिया था.
क्या हुआ था
इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पैर में चार गोलियां गलीं थी. इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इमरान पर हमले के बाद आरोप लगाया कि ये ‘‘यह हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए. हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया.’’ पुलिस ने कहा था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. हालांकि, ‘डॉन’ अखबार ने शुक्रवार को कहा, एक व्यक्ति की मौत के अलावा 14 लोग घायल हुए हैं.
कौन हैं इब्तिसाम हसन?
भीड़ में जब आरोपी ने अचानक इमरान पर गोली चलाई और आगे ही बढ़ता जा रहा था तो इब्तिसाम हसन फौरन गोली चलाने वाले से भिड़ गया. इब्तिसाम हसन बिना जान की परवाह किए उस आरोपी पर झपटा. इब्तिसाम हसन की उम्र करीब 30 साल है. इब्तिसाम ने बताया कि वह हमलावर ने इमरान खान के वाहन से 10 से 12 फीट दूरी पर गोली चलाई. इब्तिसाम ने दावा किया कि कथित शूटर द्वारा खान पर एक गोली चलाने के बाद, वह हमलावर पर कूद गया, उसका हाथ पकड़कर उसे जमीन पर ढेर कर दिया. बंदूकधारी ने फिर गोली चलाई, लेकिन इस बार उसने दूसरे व्यक्ति को मारा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बंदूक को झगड़े के बीच में गिरा दिया.
ये भी पढ़ें- Imran Khan Address Nation Highlights: घायल इमरान खान का शरीफ-सेना पर वार, बोले- मेरे पास एक वीडियो क्लिप। बड़ी बातें