Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान खान पहले राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं जिनको मारने की कोशिश की गई हो. उनसे पहले भी कई राजनीतिक हस्तियों पर ऐसे हमले हो चुके हैं. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को वजीराबाद में दाहिने पैर में गोली लगने के बावजूद बाल-बाल बच गए. इमरान खान की जान रैली में मौजूद एक शख्स की वजह से बच पाई. खान ने अस्पताल में 'पाकिस्तान के हीरो' से मुलाकात भी की. मुलाकात के दौरान की तस्वीर भी सामने आई है. इमरान ने शख्स से कहा, "तुम पाकिस्तान के हीरो हो."


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान बचाने का पूरा श्रेय इब्तिसाम इब्राहिम को ही जाता है. इब्तिसाम ने अपनी जान जोखिम में डालकर खान शूटर को पकड़ा था. इब्तिसाम के अनुसार, शूटर ने उस समय हमला किया, जब वह खान को ले जा रहे वाहन से 10 से 12 फीट दूर था, जिस पर एक कंटेनर लगा हुआ था. इब्तिसाम ने एक व्यक्ति को अपनी बंदूक लोड करते हुए और 70 वर्षीय पीटीआई नेता पर नजर रखते हुए देखा.


इब्तिसाम ने हमलावर को कैसे पकड़ा?


इब्तिसाम ने दावा किया कि कथित शूटर इमरान खान पर एक गोली चलाने के बाद भागने के दौरान गिर गया और उसने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे जमीन की ओर नीचे कर दिया. बंदूकधारी ने फिर फायरिंग की और गोली किसी और को जा लगी. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और बंदूक जमीन पर गिर गई. इब्तिसाम ने दावा किया कि उसने संदिग्ध का पीछा किया और रैली में मौजूद अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.


'पाकिस्तान का हीरो' बन गया इब्तिसाम


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान पार्टी के अध्यक्ष की जान बचाने वाला यह शख्स 'पाकिस्तान का हीरो' बन गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस इब्तिसाम को उसकी बहादूरी के लिए खूब सराहा. सिर्फ सोशल मीडिया पर आम लोगों ने ही नहीं बल्कि राजनीतिक हस्तियों और यहां तक कि इमरान खान की पूर्व पत्नी ने भी इब्तिसाम की बहादुरी की सराहना की. 


इमरान पर गोली चलाने वाले ने क्या कहा?


इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्श ने कहा कि वह उनको मारना चाहता था. उसने मीडिया से कहा, "इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें मारने की सोची. वह ईशनिंदा कर रहा है, संगीत बजा रहा है और नाच रहा है जब अजान होती है, मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता हूं. मैं उसे नहीं छोडूंगा. मेरे पीछे कोई नहीं है. मैं अकेला हूं." गोली चलाने वाले शख्स को 9 मिमी की पिस्तौल और दो खाली मैगजीन के साथ पकड़ा गया था.


ये भी पढ़ें- Twitter में छंटनी पर पहली बार एलन मस्क ने दी सफाई, कहा- कंपनी को हर दिन हो रहा नुकसान, नहीं था कोई और रास्ता...