Toshakhana Case Highlight: इमरान खान को अटोक जेल में किया गया बंद, PTI का विरोध प्रदर्शन, अलर्ट पर पाकिस्तान आर्मी
Toshakhana Case Highlight: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना केस में सजा सुनाने के बाद उन्हें अटोक जेल में बंद किया गया. वहीं पीटीआई ने इसको लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
Imran Khan Toshakhana Case: पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शनिवार (5 अगस्त) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई. इस केस में खान पर सत्ता में रहने के दौरान उन महंगे गिफ्टों को बेचकर लाभ हासिल करने का आरोप था.
खान पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी भंडार (तोशाखाना) से हासिल किया था,. ऐसे में हंगामा हो सकता है. इस कारण पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पी़ड कम कर दी गई है. आगे इंटरनेट सेवा बंद भी की जा सकती है. स्थिति संभालने के लिए आर्मी बुलाने की तैयारी चल रही है. इमरान खान इस्लमाबाद लाया जा रहा है.
कोर्ट ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस्लामाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने खान पर 1,00,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. कोर्ट ने साथ ही कहा कि जुर्माना नहीं देने पर उन्हें छह महीने अतिरिक्त जेल में रहना होगा.
मामला क्या है?
यह मामला पिछले साल पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) की शिकायत पर दायर किया गया था. ईसीपी ने 21 अक्टूबर, 2022 को खान को ‘‘झूठे बयान और गलत जानकारी’’ देने के आरोप में सार्वजनिक पद संभालने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.
इमरान खान पर 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए विदेश यात्रा के दौरान मिले गिफ्ट को बेचने का आरोप है जिनकी कुल कीमत 6.35 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक है.
तोशखाना क्या है?
तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के अंतर्गत एक विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों,विदेशी गणमान्य और सरकारी अधिकारियों को दिए गए गिफ्ट को रखा जाता है. खान ने तोशाखाना से कुछ उपहार खरीदे, जिनमें एक कीमती घड़ी भी शामिल थी, और उसे लाभ कमाने के लिए बेच दिया.
इनपुट भाषा से भी.
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ PTI ने किए विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए. बन्नू और पख़्तूनख़्वा सहित कई जगहों पर प्रदर्शन करते हुए पार्टी वर्करों ने इसे काला दिन बताया.
पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी PMLN बोली- इमरान खान की गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर हुई
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PMLN) ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कहा कि ये राजनीति से प्रेरित नहीं है. उन्हें कोर्ट ने तोशाखाना केस में जेल की सजा सुनाई है. इसके बाद ही खान को अरेस्ट किया गया है.
Imran Khan News Live: पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के वर्करों ने मनाया जश्न
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के वर्करों ने जौहर टाउन में इकट्ठा होकर इमरान खान की गिरफ्तारी का जश्न मनाया. पीएमएल-एन लाहौर के अध्यक्ष सैफ खोखर और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटीं.
Imran Khan News Live: लाहौर में बढ़ी सुरक्षा, जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाहौर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी मुख्य सड़कों और इमारतों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पंजाब प्रांत में सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छावनियों की ओर जाने वाली सड़कों पर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
Imran Khan News Live: PTI लोगों से बोली- इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं रहे चुप
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान के समर्थकों से चुप नहीं बैठने को कहा है. पीटीआई ने लोगों से अपने अधिकारों और आजादी के लिए आगे आने की अपील की है.