Imran Khan News Live: शहबाज हुकूमत का इमरान को रिहाई देने के खिलाफ प्रदर्शन, कोर्ट से बुशरा बीबी को मिली जमानत
Pakistan Supreme Court live: पाक के पूर्व PM इमरान की रिहाई करने पर शहबाज सरकार के गठबंधन में शामिल पार्टियां सुप्रीम कोर्ट से खफा हैं. वहां 26 साल बाद सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ धरने के हालात बन रहे हैं
LIVE
Background
Imran Khan News Live: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई के विरोध में सत्तारूढ़ पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ धरना देने की तैयारी कर रही हैं. वहां, आज एक बार फिर अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में सुनवाई चल रही है. इस बार हालात इमरान समर्थकों की वजह से नहीं, बल्कि शहबाज सरकार के गठबंधन में शामिल पार्टियों के प्रदर्शनों के चलते बिगड़ रहे हैं. 9 मई की गिरफ्तारी के मामले में इमरान खान को रिहाई देने पर पाकिस्तान की शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आज बड़ा धरना देने जा रही है. इसके लिए सत्ताधारी गठबंधन दल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के हजारों कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
उधर, इमरान के फिर से जेल जाने की आशंका को देखते हुए उनकी पार्टी PTI का शक्ति प्रदर्शन भी चल रहा है. इमरान के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट के आस-पास एकत्रित हो रहे हैं. सियासी हंगामे के बीच इमरान खान ने सोमवार, 15 मई को अपनी पत्नी बुशरा बेगम की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बीती रात सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि शहबाज हुकूमत मेरी घरवाली (बुशरा बेगम) को गिरफ्तार कर मुझे नीचा दिखाना चाहती है. उसके बाद सुबह इमरान की पार्टी के नेताओं ने कहा कि इमरान सोमवार को कोर्ट में हाजिर होंगे.
आज सुबह (सोमवार) PTI नेताओं ने इमरान समर्थकों से लाहौर के ज़मान पार्क में शक्ति प्रदर्शन के लिए जमा होने को कहा. इमरान के जेल जाने का खतरा देखकर उनके समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर दिखाया जा रहा है कि इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले भी में आज अदालत में सुनवाई चल रही है. उनके खिलाफ 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए थे. इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद इमरान समर्थकों की धर-पकड़ की जाने लगी. इमरान ने खुद बताया कि अब तक उनकी पार्टी से जुड़े साढ़े 3 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की रिहाई के आदेश दिए थे. जिसका सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) विरोध कर रही हैं. इनके हजारों कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. इन पार्टियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इमरान को रिहा कराकर अच्छा नहीं किया. यहां लाइव जानिए कि पाकिस्तान में अब क्या-कुछ हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इमरान समर्थक नेता मियां महमूद गिरफ्तार, पूर्व PM बोले- अब तक PTI से जुड़े साढ़े 3 हजार लोगों को जेल में डाला गया
Pakistan Supreme Court live: प्रदर्शनकारियों को देखकर पीछे के दरवाजे से निकले जज
सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों की तादाद इतनी ज्यादा है कि जजों को पिछले दरवाजे से कड़ी सुरक्षा में वहां से निकालना पड़ा है. सत्ताधारी पार्टियों के समर्थक प्रदर्शनकारी इस बात से खफा हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान को रिहा करा दिया.
Imran Khan News Live: इमरान बोले- यह डर पैदा करने की कोशिश
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) में शामिल पार्टियों के धरने पर इमरान ने प्रतिक्रिया दी है. इमरान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देना मुल्क में डर पैदा करने की एक कोशिश है. इमरान ने कहा, 'मेरी गिरफ्तारी के बाद 16 मई को सरकार इंटरनेट सेवाओं पर दोबारा बैन लगा देगी.
Imran Khan News Live: इमरान खान को सरेआम फांसी दो
विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी देनी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका स्वागत कर रही हैं.
Pakistan Supreme Court live: मरियम नवाज भी सुप्रीम कोर्ट के सामने दे रहीं धरना
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहाई देने पर सुप्रीम कोर्ट के सामने सत्ताधारी पार्टियों के धरने में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज भी शामिल हुई हैं. मरियम इमरान खान की धुर विरोधी मानी जाती हैं.
प्रस्ताव सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल को भेजा जाएगा प्रस्ताव
इसके लिए पाकिस्तान संसद में कमेटी बनाने के प्रस्ताव को नेशनल असेंबली से मंजूरी मिली है. अब कमेटी कार्रवाई के लिए अपना प्रस्ताव सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल को भेजेगी.