PakistanSupreme Court Verdict: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए कहा है. शीर्ष अदालत ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी के फैसले को रद्द करते हुए संसद को बहाल कर दिया. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को देश को संबोधित करेंगे.
इमरान खान ने कहा, ''मैंने कल (शुक्रवार) कैबिनेट मीटिंग बुलाई है इसके साथ ही पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग भी होगी. मैं कल शाम को राष्ट्र को संबोधित करूंगा. देश के लिए मेरा संदेश है कि आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए मुकाबला करूंगा.''
इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से जुड़े सूरी ने तीन अप्रैल को खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. सूरी ने दावा किया था कि यह सरकार को गिराने के लिए ‘‘विदेशी साजिश’’ से जुड़ा है और इसलिए यह विचार योग्य नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने के कुछ देर बाद, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था.
अब मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल के नेतृत्व वाले पांच सदस्यीय पीठ ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के संबंध में उपाध्यक्ष के फैसले को असंवैधानिक घोषित कर दिया. अदालत ने स्पीकर को 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे नेशनल असेंबली का सत्र बुलाने का आदेश दिया ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन किया जा सके.
Explained: क्यों 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान की हार तय है, जानिए- पूरा हिसाब-किताब