Imran Khan on India: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी ही सेना की आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह सार्वजनिक मंचों पर भारत की खुलकर तारीफ करते हैं. उन्होंने एक बार फिर से भारत की विदेश नीति की तारीफ की है. उन्होंने कहा, "रूस के समर्थन से भारत ने अपनी महंगाई दर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर लिया है, जबकि पाकिस्तान की महंगाई दर 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई."
पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई के लिए पूर्व पीएम ने अपनी सरकार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया. इमरान खान ने सोमवार (13 फरवरी) को छात्रों और धार्मिक विद्वानों से बातचीत के दौरान दावा किया कि जनरल बाजवा ने अमेरिका को खुश करने के लिए मुल्क का भट्ठा बैठा दिया.
जनरल बाजवा पर इमरान खान के आरोप
इमरान खान ने दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चाहते थे कि वह यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की निंदा करें, लेकिन उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले प्रधानमंत्री रहते हुए जब वह रूस की यात्रा से लौटे थे तो जनरल बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस की निंदा करने को कहा था. इमरान ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी भारत तटस्थ रहा है, इसलिए पाकिस्तान को तटस्थ रहना चाहिए."
अमेरिका को खुश करना चाहते थे जनरल बाजवा!
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने कहा, "मैंने पाकिस्तान के हितों को ऊपर रखा." इमरान खान ने आगे कहा कि उनके इनकार करने के बाद जनरल बाजवा ने अमेरिका को खुश करने के लिए एक सुरक्षा सेमिनार में खुद रूस की निंदा कर दी थी. उन्होंने कहा कि बाजवा चाहते थे कि वह अमेरिका को खुश करने के लिए पुतिन की निंदा करें.
'सस्ते तेल की डील खटाई में चली गई'
पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल किए गए 70 वर्षीय इमरान खान ने अपनी रूस यात्रा को सही ठहराते हुए कहा, "मैं रूस गया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तान को भारत के मुकाबले सस्ती दरों पर गेहूं और ईंधन देने के लिए मना लिया." न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इमरान खान ने दावा किया मास्को से लौटने के तुरंत बाद बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा था, जिसके चलते रूस से सस्ते तेल की डील खटाई में चली गई.
ये भी पढ़ें- US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ेंगी अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव