Pakistan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अगुवाई वाले सियासी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सोशल मीडिया हेड को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी ये गिरफ्तारी पाकिस्तानी आर्मी के चीफ (COAS) जनरल असीम मुनीर के खिलाफ पोस्ट करने पर हुई है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाए जा रहे हैं और इसी मर्तबा जब अधिकारियों ने पाकिस्तानी आर्मी के चीफ (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर को लेकर किया गया पोस्ट देखा तो फौरन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया हेड अजहर मशवानी को उठा लिया गया. इसके अलावा भी अब तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल चुकी है.
देशभर में हो रहीं PTI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां
इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ पाकिस्तानी पुलिस, सेना और पाक की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) कई मामलों में कार्रवाई कर रही हैं. जनरल मुनीर के खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन छेड़ने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के खिलाफ फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने खुफिया एजेंसियों और पुलिस के सहयोग से एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का सोशल मीडिया संभालने वाले कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से अपदस्थ प्रधान मंत्री इमरान खान की खिलाफ शिकायतें दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.
पूर्व PM के खिलाफ दायर मामले बढ़कर 80 हुए
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की मुसीबतें केवल सोशल मीडिया पर लिखने या बोलने की वजह से नहीं बढ़ीं, उनके खिलाफ विभिन्न मामलों में अब तक बहुत-सी शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. 2 मामलों में तो इमरान के खिलाफ गैर जमानती अरेस्ट वॉरंट जारी हो चुका है. हालांकि, वह अभी किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. वह अपने समर्थकों के सहारे और हाईकोर्ट से राहत पाकर जेल जाने से बचते रहे हैं. इमरान समर्थकों की पुलिस-फोर्स से हुई झड़पों के बाद उनके समर्थकों को पकड़-पकड़कर जेलों में डाला जा रहा है. वहीं, इमरान खान के खिलाफ दायर मामलों की कुल संख्या 80 तक जा पहुंची है.
यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों इस पाकिस्तानी ने कहा- भूकंप के लिए इमरान खान पर FIR होगी?