कश्मीर पर अपने फैसले से हटने तक पाकिस्तान भारत से बहाल नहीं करेगा संबंध: इमरान खान
इमरान खान ने नेशनल असेंबली को अपने संबोधन में कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 के गैरकानूनी कदमों को वापस नहीं लेता है, तब तक उसके साथ राजनयिक संबंध बहाल नहीं होगा.'
![कश्मीर पर अपने फैसले से हटने तक पाकिस्तान भारत से बहाल नहीं करेगा संबंध: इमरान खान Imran Khan Pakistan will not restore ties with India till it withdraws from its decision jammu Kashmir कश्मीर पर अपने फैसले से हटने तक पाकिस्तान भारत से बहाल नहीं करेगा संबंध: इमरान खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/22140458/imran-khan2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जब तक भारत, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेता तब तक पाकिस्तान पड़ोसी देश के साथ राजनयिक संबंध बहाल नहीं करेगा. दरअसल, भारत ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली को अपने संबोधन में कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 के गैरकानूनी कदमों को वापस नहीं लेता है, तब तक उसके साथ राजनयिक संबंध बहाल नहीं होगा.' खान ने कहा कि समूचा पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है.
कारोबार किया था स्थगित
उनका यह बयान दोनों देशों के बीच अनौपचारिक बातचीत की खबरों के बीच आया है, जिसके बाद फरवरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम हुआ. हालांकि संबंधों को सामान्य करने के लिए और कोई गतिविधि की सूचना नहीं है. जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के साथ कारोबार स्थगित कर दिया था और दोनों देशों के बीच संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए थे.
इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि एक पाकिस्तानी होने के नाते उन्होंने तब से ज्यादा कभी अपमानित महसूस नहीं किया जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका का साथ देने का फैसला किया था. खान ने कहा कि कि उनका देश शांति में तो अमेरिका का साथ दे सकता है लेकिन जंग में नहीं.
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा विश्व बैंक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)