Pakistan: नवाज शरीफ की वतन वापसी पर इमरान खान की पार्टी बोली, ‘कायर भगोड़ा...’
PTI On Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन नेता नवाज शरीफ की वतन वापसी पर इमखान खान की पार्टी पीटीआई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Imran Khan Party On Nawaz Sharif: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ‘राष्ट्रीय अपराधी’ करार देते हुए शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि सरकार ने ‘कायर भगोड़े’ के ‘न्यायिक शरण’ के तहत घर लौटने के लिए मार्ग प्रशस्त करके शर्म, हया, कानून और न्याय को अपने हाथों से दफन कर दिया है.
73 वर्षीय नवाज शरीफ अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद शनिवार को विशेष विमान से दुबई से स्वदेश लौट आए.
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नवाज शरीफ को लेकर क्या कहा?
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज की स्वदेश वापसी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कायर भगोड़ा न्यायिक शरण के तहत लौट रहा है.’’
खान की पार्टी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लंदन से देश में ‘राष्ट्रीय अपराधी की वापसी’ का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ‘सरकार ने अपने हाथों से शर्म, हया, कानून और न्याय को दफन कर दिया.’
शरीफ तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन 2017 में भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें सत्ता से हटना पड़ा और राजनीति से आजीवन अयोग्य घोषित कर दिया गया.
अप्रैल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता से बेदखल होने का जिक्र करते हुए पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि शासन परिवर्तन की साजिश के बाद, राज्य के तत्वों ने संविधान और लोकतंत्र का माखौल उड़ाते हुए ‘राष्ट्र को तानाशाही की जंजीरों में बांध दिया और भ्रष्ट भेड़िये के आगे फेंक दिया.’
खान के नेतृत्व में देश चोरों-लुटेरों के खिलाफ खड़ा है- पीटीआई
बयान में कहा गया है कि जेल में बंद खान ने 27 साल पहले अपराधियों और सत्ता के बीच सांठगांठ के खिलाफ राजनीतिक संघर्ष शुरू किया था. पार्टी ने कहा कि खान के नेतृत्व में देश चोरों, माफियाओं और लुटेरों के खिलाफ खड़ा है.
पीटीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘देश अपने अपराधी का ‘स्वागत’ करने के लिए तैयार है, जिसे राज्य ने ‘अपनाया’ है.’’ उन्होंने कहा कि लोग उन अपराधियों को जवाबदेह ठहराएंगे, जिन्होंने पीढ़ी-दर-पीढ़ी देश को लूटा है. बयान में यह मांग भी दोहराई गई कि पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तत्काल कराने से देश को संकट से बाहर निकाला जा सकता है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक सजायाफ्ता अपराधी को हर चीज में मदद की जा रही है. पाकिस्तान की कानूनी व्यवस्था को पीएमएल-एन ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.’’
भाई शहबाज शरीफ ने क्या कुछ कहा?
शरीफ का पाकिस्तान लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो एकजुट होने और पाकिस्तान को पटरी पर लाने के लिए वापस आ रहे हैं.
शहबाज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे नेता नवाज शरीफ आज आपके बीच होंगे, इंशाअल्लाह. वह इस देश को विभाजित करने नहीं, एकजुट करने के लिए वापस आ रहे हैं. वह नफरत नहीं, अपने लोगों के बीच प्यार बांटने के लिए आ रहे हैं.’’
शहबाज ने कहा, ‘‘वह आपको किसी पार्टी या समूह के लिए गोला-बारूद बनाने नहीं, समर्थ नागरिक बनाने में मदद करने के लिए वापस आ रहे हैं. वह पाकिस्तान को वापस पटरी पर लाने के लिए वापस आ रहे हैं.’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व संघीय मंत्री मूनिस इलाही ने कहा, ‘‘घोषित अपराधी और सजायाफ्ता नवाज शरीफ को देश में घूमने की इजाजत मिल गई है.’’
यह भी पढ़ें- 'बिल क्लिंटन ने परमाणु परीक्षण नहीं करने के लिए की थी 5 अरब डॉलर की पेशकश' : नवाज शरीफ