Pakistan News: लाहौर की एक जिला अदालत ने शनिवार (22 जुलाई) को पीटीआई अध्यक्ष परवेज इलाही के बेटे मूनिस इलाही को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार अनुपस्थित रहने पर भगोड़ा घोषित कर दिया. मूनिस फिलहाल स्पेन में रह रहे हैं.


संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इलाही के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित करने की गुहार लगाई थी. अदालत ने उनकी संपत्ति, पहचान पत्र, पासपोर्ट और बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 


परवेज इलाही और बेटे मूनिस के खिलाफ मामला दर्ज 


पिछले महीने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पनामा घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर परवेज इलाही और उनके बेटे मूनिस के खिलाफ मामला दर्ज किया था. परवेज और मूनिस के खिलाफ मामले में धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं. दोनों पर आरोप है कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने पनामा स्थित पांच कंपनियों में अरबों रुपये छुपाए, इन कंपनियों को हासिल करने के लिए परवेज़ इलाही ने स्पष्ट मनी लॉन्ड्रिंग तकनीकों का उपयोग किया. 


पिछले महीने परवेज इलाही हुए थे गिरफ्तार 


पिछले महीने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष परवेज इलाही को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. तब भी इलाही को लाहौर की एंटी-करप्शन इस्टैब्लिशमेंट ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद लाहौर की एक अदालत ने परवेज इलाही को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दी है. देश की शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने उनके खिलाफ मामला दायर किया था. अदालत ने उन्हें जमानत के खिलाफ पांच लाख रुपये का मुचलका जमा करने का आदेश दिया.


वायरल हुआ था वीडियो 


इलाही की गिरफ्तारी का तब एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि इलाही गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे थे. उनकी जमानत एक भ्रष्टाचार मामले में खारिज कर दी गई थी. उनकी पार्टी ने इलाही की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया था. साथ ही सरकार पर निशाना साधा था.  


ये भी पढ़ें: Pakistan-Afghanistan Relation: तालिबान को किस बात का सत्ता रहा है डर! जानें पाकिस्तान से TTP आतंकवादी समूह को लेकर क्या की बात