Watch: PTI अध्यक्ष परवेज इलाही लाहौर से गिरफ्तार, अब और बढ़ सकती है इमरान खान की मुश्किलें
PTI President Arrested: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष परवेज इलाही को गुरुवार को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया. अब इमरान खान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
Imran Khan News: इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें गुरुवार को उनके लाहौर स्थित घर के बाहर से हिरासत में लिया गया. उनपर एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने ये एक्शन लिया है.
पीटीआई के अध्यक्ष परवेज इलाही को लाहौर में उनके जहूर इलाही आवास के बाहर गिरफ्तार किया गया. इस बात की पुष्टि उनके पार्टी प्रवक्ता ने की. डॉन डॉट कॉम के अनुसार इलाही को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह अपने घर से निकल रहे थे. पीटीआई प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने इलाही के साथ आई महिलाओं के साथ भी 'दुर्व्यवहार' किया .
पीटीआई ने दी प्रतिक्रिया
परवेज इलाही की गिरफ्तारी को पीटीआई ने शर्मनाक बताया है. पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी की वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि देखिए कैसे फासीवाद हावी हो रहा है? देश में महंगाई 38% तक पहुंच गई है, बदले में सरकार पंजाब के पूर्व सीएम परवेज इलाही को गिरफ्तार कर रही है. यह बिल्कुल हास्यास्पद है.
Shameful how the regime doesn’t stop their fascism. The inflation has skyrocketed to 38%, and their response is arresting former CM Punjab Parvez Elahi. Absolutely ridiculous! pic.twitter.com/epfQxGm47e
— PTI (@PTIofficial) June 1, 2023
परवेज इलाही की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी गौहर बानो कुरैशी ने कहा है कि उनके पिता पार्टी और इमरान खान के साथ थे, हैं और रहेंगे. एक वीडियो संदेश में, गौहर ने कहा कि वह रावलपिंडी में अदियाला जेल में अपने पिता से मिलने गई थीं और उन्होंने विशेष रूप से जनता को अपना उपरोक्त संदेश देने के लिए कहा था.
भ्रष्टाचार के मामले में वांछित थे इलाही
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि इलाही भ्रष्टाचार के मामले में वांछित थे. वह अपने आवास से भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उनके वाहन को रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. उन्होंने आगे दावा किया कि गिरफ्तारी के दौरान इलाही ने प्रतिरोध किया लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: Watch: मगरमच्छ के जैसी त्वचा वाला आदमी, देखें कैसे बदल रही है इस शख्स की स्किन