Pakistan By-Elections: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने जीती सबसे अधिक सीटें, शहबाज शरीफ की पार्टी का रहा ये हाल
Pakistan News: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का असर वहां रविवार को हुए उपचुनाव में दिखाई दिया है. इस उपचुनाव में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को केवल एक सीट पर जीत मिली है.
![Pakistan By-Elections: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने जीती सबसे अधिक सीटें, शहबाज शरीफ की पार्टी का रहा ये हाल Imran Khan party won the most seats in Pakistan this was the condition of Shahbaz Sharif party Pakistan By-Elections: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने जीती सबसे अधिक सीटें, शहबाज शरीफ की पार्टी का रहा ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/dae8b83c83a619cfea9bd5a1ce7367721666002141528398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan By-Poll Results: पाकिस्तान में रविवार को हुए उपचुनाव ने वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में संसद और विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है.
पीटीआई ने कुल 6 नेशनल असेंबली और दो पंजाब विधानसभा की सीटों पर जीत दर्ज की हैं. इस उपचुनाव में उनका मुकाबला मुख्य रूप से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) से था. राजनीतिक जानकार का मानना है कि पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी को इससे काफी फायदा मिलेगा.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने बताया कि , पाकिस्तान में संसद (नेशनल असेम्बली) की 8 और पंजाब प्रांत की विधानसभा की तीन सीट पर चुनाव हुआ. इस चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से पंजाब में 52, सिंध में 33 और खैबर पख्तूनख्वा में 16 प्रत्याशी थे.
6 सीटों पर मिली जीत
खान ने खुद संसद की सात सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से छह पर उन्हें जीत मिली. कराची सीट पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार ने उन्हें मात दी. उनकी पार्टी को मुल्तान में भी हार का सामना करना पड़ा, जहां पीटीआई ने मेहर बानो कुरैशी का समर्थन किया था. मेहर पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी हैं. संसद की छह सीट के अलावा पीटीआई ने पंजाब विधानसभा की दो सीटों पर भी जीत दर्ज की. इससे पंजाब के उनके मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की स्थिति और मजबूत हो गई है.
(पीएमएल-एन) को केवल 1 ही सीट जीत पाई
पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा कि चुनाव के परिणाम ‘‘ नीति निर्माताओं के लिए अपनी गलती का एहसास करने और पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव करवाने का एक मौका है.’’सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुलस्लीम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को इस उपचुनाव में पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं कर पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. हालांकि पीटीआई को 11 में से उन तीन सीट पर हार का सामना करना पड़ा, जो सरकार गिरने के बाद उनके सांसदों के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी.
ये भी पढ़ें:
क्या नाबालिग मुस्लिम लड़की अपनी मर्ज़ी से कर सकती है शादी? सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)