नई दिल्ली: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. 11 जून से दिल्ली के एम्स में एडमिट अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 अगस्त की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत ऐसी थी कि उनके निधन पर भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी शोक व्यक्त किया जा रहा है.
पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान उपमहाद्वीप का बड़ा नेता बताया है. इमरान खान ने कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप के बड़े नेता थे. भारत-पाकिस्तान के रिश्तें सुधारने के लिए उनकी कई गई कोशिशों को हमेशा याद रखा जाएगा. वाजपेयी ने विदेश मंत्री रहते हुए भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की जिम्मेदारी ली थी.''
आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते लाहौर बस सेवा शुरू की थी. दिल्ली-लाहौर बस सेवा को साल 1999 में शुरू किया गया था. इतना ही नहीं अटल जी के पीएम रहते हुए ही भारतीय क्रिकेट टीम में 14 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था. अटल ने उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों को विदा करते हुए कहा था कि आपको सिर्फ मैच ही नहीं दिल भी जीतकर आने हैं.