Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आम चुनाव के लिए अक्तूबर तक इंतजार करने की बात कही है. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है. बुधवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) प्रमुख ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार निष्पक्ष आम चुनाव कराने के लिए उनके साथ कोई रोडमैप साझा करती है तो वह अक्टूबर तक इंतजार करने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि इमरान खान को पिछले साल अविश्वास मत के जरिए सत्ता से हटाया गया था. जिसके बाद से वे आम चुनाव की मांग कर रहे हैं. इस बीच, खबर है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) अक्तूबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. खान ने कहा है कि यदि गठबंधन सरकार एक निष्पक्ष रोडमैप शेयर करती है तो हमारे लिए भी चीजें आसान होंगी. ऐसे में चुनाव को लेकर अक्टूबर तक का इंतजार किया जा सकता है.
वीडियो लिंक के जरिये अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए खान ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के आदेश को निरस्त करने और 14 मई को पंजाब विधानसभा चुनाव कराने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना की.
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की पीठ ने राजनीतिक महत्व रखने वाले इस राज्य में चुनावों के लिए 14 मई की तारीख तय की है. बिना नाम लिए नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि मौजूदा सरकार चुनाव न कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. जो लंदन योजना का हिस्सा है.
कोर्ट के फैसले को लागू नहीं करेगी सरकार
नवाज की बेटी मरयम नवाज ने भी बुधवार को ऐलान किया कि सरकार शीर्ष न्यायालय के फैसले को लागू नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के विवादित फैसले को लागू नहीं करने के लिए हमें अदालत की अवमानना या अयोग्य ठहराए जाने की परवाह नहीं है. गौरतलब है कि पिछला आम चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था और पाकिस्तान की मौजूदा नेशनल असेंबली का कार्यकाल अक्टूबर 2023 तक है.