Pakistan: इमरान खान बोले- भारत का समर्थन करने वाला एक ताकतवर देश पाकिस्तान से नाराज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि एक स्वतंत्र विदेश नीति के बिना कोई भी देश अपने लोगों के हितों को सुरक्षित करने में असमर्थ रहता है.
पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट का सामना कर रहे पीएम इमरान खान की कुर्सी कभी भी जा सकती है. इस बीच इमरान खान ने कहा है कि भारत का समर्थन करने वाला एक शक्तिशाली देश पाकिस्तान से नाराज है. प्रधान मंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि एक पावरफुल देश जो भारत का समर्थन कर रहा है, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए हाल ही में रूस की यात्रा की वजह से पाकिस्तान से नाराज है. इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम इमरान खान ने जोर देकर कहा कि एक स्वतंत्र विदेश नीति देश के लिए अहम थी. दूसरे ताकतवर देशों पर निर्भरता की वजह से पाकिस्तान अपनी चरम क्षमता को छू नहीं सका.
भारत का समर्थन करने वाला एक ताकतवर देश पाक से नाराज-इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे कहा कि एक स्वतंत्र विदेश नीति के बिना कोई भी देश अपने लोगों के हितों को सुरक्षित करने में असमर्थ रहता है. खान ने कहा कि एक राष्ट्र के हितों को ऊंचा रखते हुए आजादी से निर्णय लेना विदेशी सहायता के बदले दूसरे देशों की इच्छा के आगे झुकने के बजाय बेहद अहम था. आधिकारिक एपीपी समाचार एजेंसी ने बताया कि अमेरिका का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि एक "ताकतवर देश" ने हाल ही में रूस की उनकी यात्रा पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने अफसोस जताते हुए ये भी कहा कि दूसरी ओर वह अपने सहयोगी भारत का समर्थन कर रहा है जो रूस से तेल आयात करता है.
24 फरवरी को इमरान ने की थी पुतिन से मुलाकात
इससे पहले पीएम इमरान खान ने एक धमकी पत्र का जिक्र करते हुए अमेरिका पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उसी साजिश का हिस्सा है. बता दें कि इमरान खान 24 फरवरी को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले थे. इसी दिन रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए हमला शुरु किया था.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान महान था जब आप प्रधानमंत्री नहीं थे, पूर्व पत्नी रेहम खान का इमरान पर तंज