Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पैरों में गोली लगने के पीटीआई अध्यक्ष ने चार महीने से अधिक समय बाद यह रैली की.


इस दौरान इमरान खान ने शहर के लोगों का मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. बुलेटप्रूफ स्क्रीन के पीछे से बोलते हुए खान ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए एक रोडमैप पेश किया. इसके साथ ही शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला किया.


गोली ने नर्व को डैमेज किया है: खान 


रैली के बाद उन्होंने द इंडिपेंडेंट के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हत्या की पूरी कोशिश की गई लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. लेकिन दाहिने पैर में गोली लगने के बाद ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जांघ में लगी दो गोली के घाव भर गए हैं. एक तीसरी गोली ने उसकी पिंडली की हड्डी को तोड़ दिया है जिसने नर्व को डैमेज कर दिया है. गौरतलब है कि 3 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई प्रमुख पर फायरिंग हुई थी. गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुआ था. तब खान के पैर में गोली लगी थी. 


मैं ठीक से चल नहीं सकता: इमरान खान


अपने पैरों के घाव को लेकर पीटीआई प्रमुख ने बताया कि मैं अभी भी ठीक से नहीं चल सकता, मेरे दाहिने पैर कभी कभी बेजान हो जा रहा है. दर्द बना रह रहा है हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि समय के साथ धीरे धीरे ठीक हो जाएगा. इन सब के बीच उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं से पाकिस्तान के पंजाब में चुनाव मोड में रहने के लिए कहा है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. मालूम हो कि अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद इमरान खान ने कहा था कि मैं झुकने वाला नहीं हूं. 


शनिवार को हुई अपनी रैली को पीटीआई नेता ने ऐतिहासिक बताया . उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का सबसे ऐतिहासिक स्थल है और यह सबसे बड़ा स्थल है. यदि आप यहां रैली करते हैं, तो पूरा देश देखता है. इस रैली स्थल को भरने का मतलब है कि आपके पास भारी समर्थन है. और हमने ऐसा कर दिखाया है. 


ये भी पढ़ें: Viral News: नूडल्स से सड़क के गड्ढों को भर रहा है यह ब्रिटिश बुजुर्ग, जानें इसके पीछे की वजह