PTI Leader Shahbaz Gill: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के चीफ ऑफ स्टाफ और पीटीआई नेता शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) ने आरोप लगाया कि उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए हैं. यह बात उन्होंने पत्रकार मतिउल्लाह से कही है. हाल ही में पीटीआई नेता गिल ने यह भी बताया था कि इस्लामाबाद जेल में उनका यौन शोषण हुआ है.
पीटीआई नेता शाहबाज गिल पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है. दरअसल हाल में ही उन पर पाकिस्तान के एक प्राइवेट चैनल पर सेना के खिलाफ, सरकारी संस्थाओं के सदस्यों को भड़काने के आरोप है. इस पूरे मामले पर पूर्व पीएम इमरान खान ने गिल के व्हील चेयर पर बैठे हुए एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि उन्हें यातना दी जा रही है.
पूर्व पीएम इमरान खान ने लिखा, 'सभी फोटो और वीडियो में साफ दिख रहा कि गिल को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. साथ उनका यौन शोषण भी हुआ. गिल को किसने प्रताड़ित किया? जनता में और हमारे मन में एक आम धारणा कि कौन कर सकता है. याद रखिए जनता जवाब देगी. हम जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें (गिल) न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'
इमरान खान ने गिल की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
पूर्व पीएम इमरान खान ने पिछले हफ्ते कहा था कि पीटीआई नेताओं को साजिश के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार की आलोचना करने पीटीआई नेता गिल को ARY चैनल ने जगह दी तो उसका प्रसारण रोक दिया गया. पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने ट्विटर पर शाहबाज गिल का एक वीडियो शेयर कर लिखा, देश 'बनाना रिपिब्लिक' बनता जा रहा है. सभ्य दुनिया हमारे बर्बरता के स्तर से चौंक जाएगी. सबसे बुरी बात यह है कि एक आसान लक्ष्य को यातना के माध्यम से बिना निष्पक्ष सुनवाई के उदाहरण बनाने के लिए चुना गया है.'
यह भी पढ़ें-
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज, क्या होंगे गिरफ्तार?