Imran Khan: इमरान खान पर कल कातिलाना हमला हुआ था. इसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इसके बावजूद उनकी पार्टी पीटीआई ने एलान किया है कि मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर जारी आजादा मार्च चलता रहेगा. पार्टी ने जुम्मे की नमाज़ के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी किया.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वज़ीराबाद इलाके में विरोध मार्च के दौरान एक बंदूकधारी ने इमरान खान को निशाना बनाने की कोशिश की थी. खान के पैर में गोली लगी थी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. खान की पार्टी का दावा है कि यह इमरान खान की हत्या का प्रयास था. पीटीआई के महासचिव असद उमर ने ट्वीट कर कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाएंगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उमर ने बताया कि जुम्मे की नमाज़ के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया है.
मध्यावधि चुनाव करवाने की मांग
असद उमर ने इमरान खान द्वारा की जा रही मांगों के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन खान वर्तमान सरकार पर मध्यावधि चुनाव करवाए जाने की मांग कर रहे हैं. पीटीआई के नेता इमरान खान ने शहबाज़ शरीफ नीत सरकार पर दबाव डालने के लिए 28 अक्टूबर को हकीकी आज़ादी मार्च शुरू किया था.
हमले में 1 व्यक्ति की मौत 7 घायल
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि यह हमला खान की सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए. हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया था. पुलिस ने कहा था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. हालांकि डॉन अखबार ने शुक्रवार को कहा हमले में एक व्यक्ति की मौत के अलावा 14 लोग भी घायल हुए हैं.
विरोध मार्च के लिए प्रतिबद्ध हैं इमरान खान
पीटीआई पार्टी के अनुसार, लाहौर में खान द्वारा बनवाए गए शौकत खानम अस्पताल में इमरान खान की सर्जरी की गई और अब वे खतरे से बाहर हैं. पार्टी ने यह भी कहा कि खान विरोध मार्च जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इमरान खान के हवाले से कहा गया मैं नहीं झुकूंगा, अपने साथी पाकिस्तानियों के लिए हकीकी आज़ादी हासिल करने के वास्ते दृढ़ रहूंगा. खान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से चल कर चार नवंबर तक इस्लामाबाद पहुंचने के लक्ष्य से हकीकी आज़ादी मार्च शुरू किया था, लेकिन प्रदर्शन के कार्यक्रम में बदलाव के कारण मार्च के अब 11 नवंबर तक इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना है.
रैली को अब तक नहीं मिली अनुमति
बता दें कि अभी तक शहबाज़ शरीफ नीत सरकार ने खान के नेतृत्व में पीटीआई कार्यकर्ताओं को राजधानी में रैली करने की अनुमति नहीं दी है.इस बीच इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने राजधानी में विरोध रैली की अनुमति देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.खान पर हमला करने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और एक इकबालिया बयान का वीडियो भी जारी हुआ है.
यह भी पढ़े: Imran Khan पर हुए हमले की पाकिस्तानी सेलेब्स ने की निंदा, अली जफर बोले- 'हमें उनकी जरूरत है'