इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ टेलीविजन पर बहस करना चाहेंगे. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 75 साल पहले स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से संबंध तनावपूर्ण ही रहे हैं और इस बीच दोनों देश तीन युद्ध भी लड़ चुके हैं.


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक  इमरान खान ने कहा, "मैं टीवी पर नरेंद्र मोदी के साथ बहस करना पसंद करूंगा." इमरान खान ने रशिया टुडे (Russia Today) को दिए एक इंटरव्यू में यह कहा. उन्होंने कहा, “यदि मतभेदों को बहस के माध्यम से हल किया जा सकता है तो यह भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के लिए फायदेमंद होगा .” वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है.


भारत के साथ व्यापार की वकालत
इमरान खान ने इशारों-इशारों में भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के भी बात की. खान ने कहा, उनकी सरकार की नीति सभी देशों के साथ व्यापार संबंध रखने की थी. खान की टिप्पणी हाल ही में पाकिस्तान के शीर्ष वाणिज्यिक अधिकारी, रज्जाक दाऊद द्वारा की गई टिप्पणियों से मिलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के के अनुसार, रज्जाक दाउद ने पत्रकारों से कहा कि वह भारत के साथ व्यापार संबंधों का समर्थन करते हैं, जिससे दोनों पक्षों को फायदा होगा.


खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्षेत्रीय व्यापार विकल्प पहले से ही सीमित थे, ईरान, उसके दक्षिण-पश्चिमी पड़ोसी, अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत और अफगानिस्तान, पश्चिम में, दशकों के युद्ध में शामिल था.  बता दें पाकिस्तान अपने उत्तरी पड़ोसी चीन के साथ मजबूत आर्थिक संबंध साझा करता है, जिसने अपने बेल्ट एंड रोड पहल के तहत बुनियादी ढांचे और अन्य परियोजनाओं के लिए पाकिस्तान से अरबों डॉलर का वादा किया है.


रूसी दौरे पर जा रहे हैं खान
खान का इंटरव्यू मॉस्को की यात्रा की पूर्व संध्या पर आया. रूस दौरे के दौरान खान वहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे - पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में रूस की यह पहली यात्रा होगी. यूक्रेन पर मौजूदा संकट से पहले आर्थिक सहयोग पर वार्ता के लिए इस दो दिवसीय यात्रा की योजना बनाई गई थी. यूक्रेन संकट के बारे में खान ने कहा, "यह हमें चिंतित नहीं करता है, रूस के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं और हम वास्तव में इसे मजबूत करना चाहते हैं."


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन की सहयोगियों से अपील, कहा- अब समय आ गया है कि रूस के खिलाफ...


क्यों यूक्रेन पर हमला नहीं कर रहा रूस, कहीं ये तो नहीं व्लादिमीर पुतिन के तीन सबसे बड़े डर