Imran Khan On India Pakistan Relation: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर नया खुलासा किया है. पीटीआई प्रमुख का कहना है कि बाजवा भारत के साथ दोस्ती चाहते थे और इसके लिए उन पर दबाव बनाते थे. इससे पहले भी बाजवा को लेकर खान कई तरह के दावे कर चुके हैं. 


पाकिस्तान के समाचार चैनल दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने कहा है कि बाजवा सिद्धांतों से जुड़े व्यक्ति नहीं थे. वे एक दिन कुछ कहते थे, दूसरे दिन कुछ और कहने लगते थे. 


आम चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 90 दिनों में चुनाव नहीं हुए तो देश में कोई संविधान नहीं बचेगा और फिर वह डायरेक्ट एक्शन लेंगे. इमरान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शहबाज सरकार इमरान खान और उनकी पार्टी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही है. 


बातचीत संभव नहीं है


गौरतलब है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इससे पहले कहा था कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे किसी तरह की बातचीत संभव नहीं है. सीमा पार आतंकवाद, युद्धविराम उल्लंघन, क्षेत्रीय विवाद आदि के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध जटिल बने हुए हैं. ऐसे समय में इमरान खान का बाजवा को लेकर बयान कई सवाल पैदा करता है. 


इस दौरान बिगड़ गई थी बात 


मालूम हो कि भारत पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध उस वक्त ख़राब हुए, जब साल 2019 में  पुलवामा आतंकी हमला हुआ. भारत ने इसके बदले पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक कर दिया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया.


ये भी पढ़ें: Pakistan One Rupees Equals To: पाकिस्तान का एक रुपया भारत के एक रुपये से डॉलर के मुकाबले कितना पीछे, चौंक जाएंगे जानकर