Pakistan: इमरान खान बोले- भारत से संबंध तोड़े पाकिस्तान सरकार, भारतीय उत्पादों का करना चाहिए बहिष्कार
Controversial Remark: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को अरब देशों का अनुसरण करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए.
![Pakistan: इमरान खान बोले- भारत से संबंध तोड़े पाकिस्तान सरकार, भारतीय उत्पादों का करना चाहिए बहिष्कार Imran Khan says Pakistan should break ties with India, boycott Indian products Pakistan: इमरान खान बोले- भारत से संबंध तोड़े पाकिस्तान सरकार, भारतीय उत्पादों का करना चाहिए बहिष्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/3f89b674299def5105548b61e24927db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Controversial Remark: इमरान खान (Imran Khan) ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ अब निलंबित और निष्कासित बीजेपी (BJP) नेताओं द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी (Controversial Remarks) की निंदा की है. पूर्व पीएम ने पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) से भारत (India) के साथ संबंध तोड़ने और इस मुद्दे पर कठोर रुख अपनाने को कहा है. अपदस्थ प्रधानमंत्री, जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष भी हैं, ने मंगलवार को इस्लामाबाद में वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह मांग की.
‘भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए’
इमरान कहा कि पाकिस्तान सरकार को अरब देशों का अनुसरण करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सरकार को भारत से संबंध तोड़ लेने चाहिए.’ उन्होंने कहा, "भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए."
इससे पहले सोमवार को, इमरान खान ने पैगंबर पर "बीजेपी प्रवक्ता द्वारा घृणित हमले" की कड़ी निंदा की थी और मोदी सरकार पर "जानबूझकर भारत में मुसलमानों के प्रति उकसाने और नफरत की नीति का पालन करने का आरोप लगाया, जिसमें उनके खिलाफ हिंसा को उकसाना भी शामिल है."
शहबाज शरीफ भी कर चुके हैं विवादास्पद बयान की निंदा
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी रविवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान की आलोचना कर चुके हैं.
शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा, “मैं हमारे प्यारे पैगंबर (PBUH) के बारे में भारत के भाजपा नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.”
शरीफ ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधते हुए कहा, “मैंने बार-बार कहा है कि मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुसलमानों को सता रहा है. दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए.”
पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम ने कहा, “पवित्र पैगंबर (PBUH) के लिए हमारा प्यार सर्वोच्च है. सभी मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर (PBUH) के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं.”
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)