Imran Khan Announcement: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की गठबंधन वाली सरकार (PML-N Coalition Govt) के खिलाफ हमला तेज करते हुए अपनी पार्टी का 'असली स्वतंत्रता आंदोलन' (Real Freedom Movement) शुरू करने की घोषणा की है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि वह शनिवार से इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
लाहौर में बुधवार को वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा, "आपको इस देश में कानून और शासन के लिए खड़ा होना होगा. मुझे मेरे देश के लिए वकीलों के समुदाय की जरूरत है.''
और क्या कहा इमरान खान ने?
इमरान खान ने कहा कि वह जल्द इस्लामाबाद तक लंबा मार्च निकालने का आह्वान करेंगे, जिसमें देश और वकीलों से उनका समर्थन मांगा जाएगा. उन्होंने कहा, ''हम साथ मिलकर इस देश में कानून का शासन स्थापित करेंगे और पाकिस्तान को असली आजादी दिलाएंगे.''
इमरान खान इन दिनों पाकिस्तान में ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां कर रहे हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. हाल में उन्होंने चकवाल रैली से पीएम शहबाज शरीफ समेत पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा. उन्होंने शहबाज शरीफ के शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शरीक होने पर भी सवाल खड़ा किया. दरअसल, हाल में उज्बेकिस्तान के समरकंद में इस बार की एससीओ समिट आयोजित की गई थी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल हुआ था.
शहबाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान का जोरदार तंज
इमरान खान ने यह कहते हुए आरोप लगाया कि देश जब बाढ़ से जूझ रहा है तब पीएम विदेश का दौरा कर रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने तंज कसा कि शहबाज शरीफ जब पुतिन से मिल रहे थे तो उनके पैर कांप रहे थे. उन्होंने नवाज शरीफ को लेकर भी ऐसा ही आरोप लगाया. इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ जब बराक ओबामा से मिल रहे थे तो उनके पैर कांप रहे थे. उन्होंने चकवाल रैली में वीडियो दिखाते हुए ये बातें कहीं.
पाकिस्तान इस समय आर्थिक मंदी और प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है. इस साल बाढ़ ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. वहीं, इमरान खान सत्ता खोने के बाद से लगातार पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और शहबाज शरीफ की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Afghanistan: काबुल के एक रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल