पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के हमलावर को पकड़ने वाले शख्स का बड़ा दावा, देखिए हमले का ओरिजिनल Video
Imran Khan Attack Video : इमरान खान पर गोलियां गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक के पास पीटीआई के आजादी मार्च के दौरान चलाई गईं. गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
Imran Khan Attack Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान पर हमला हुआ है जियो न्यू की एक रिपोर्ट की माने तो हमले के दौरान उनके पैर पर गोली भी लगी है. इस हमले के बाद उनकी कुछ वीडियोज सामने आई है जिसमें वह पैर में पट्टी बंधे नजर आ रहे है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार उनपर गोलियां गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक के पास पीटीआई के आजादी मार्च के दौरान चलाई गईं. गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल इमरान खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक मौके पर दो हमलावार थे जिसमें से एक हमलावर मारा गया है.
This coward Attack on chairman @ImranKhanPTI is strongly condemnable. May Allah safe him from evil eyes. AMEEN.
— PTI Punjab (@PTIPunjabPK) November 3, 2022
Khan sahab is safe.#عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن pic.twitter.com/mcUPnADvpJ
हमलावर को पकड़ने वाले शख्स का दावा
इमरान के हमलावर को पकड़ने वाले शख्स ने बड़ा दावा किया है. उसने कहा, 'इमरान का हमलावर तैयार नहीं था. मुझे नहीं लगता है कि किसी को गोली लगी है. जब मैंने उसे पकड़ लिया तब भी गोली चल रही थी. उसने हाथ से रिवाल्वर निकाला ही था तभी मैंने उसे पकड़ लिया था. जब मैंने उसे पकड़ा तो उसकी पिस्टल मेरे हाथ में आ गई. उससे एक ही फायर हो पाई थी.'
इस्लामाबाद पुलिस का बयान
वहीं इस घटना के बाद इस्लामाबाद की पुलिस ने कहा कि वहां स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और रेड जोन समेत इस्लामाबाद में यातायात खुला है. इस्लामाबाद में सभी प्रकार के हथियारों को ले जाना, प्रदर्शित करना प्रतिबंधित है. इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने जिले भर में प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.
इस्लामाबाद के आईजी डॉ अकबर नासिर खान ने सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश जारी किए हैं. सभी अधिकारियों को सेल्फ-गार्ड के साथ रहने का आदेश दिया गया है. लोगों से अनुरोध गया है कि वो अपने आस-पास नजर रखें. कुछ भी संदिग्ध नज़र आने पर पुलिस एजेंसियों के साथ सहयोग करें और संदिग्ध की रिपोर्ट करें.
कौन हैं इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साल 2018 में पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने सरकार बनाने से पहले अपने मुल्क की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार नें पाकिस्तान से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा, देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और स्वतंत्र विदेशी नीति तैयार की जाएगी. लेकिन अपने शासन काल के दौरान वह तीनों ही मोर्चों पर विफल साबित रहे.
नतीजन पाकिस्तानी विपक्ष उनके ऊपर टूट पड़ा और अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें बाहर कर दिया गया. इमरान खान की पहचान सिर्फ पाकिस्तानी पूर्व पीएम की ही नहीं रही है राजनीति में आने से पहले एक सफल क्रिकेटर भी रह चुके हैं. उन्हें दुनिया का महानतम ऑलराउंडर माना जाता है. उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप जीता था.