Pakistan: पाकिस्तान में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर पर हमला, इमरान खान ने की कड़ी निंदा
Pakistan News: पाकिस्तान में दुनिया टीवी के ऑफिस के बाहर वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी पूर्वी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ी निंदा की है.

Violence Against Senior Journalist In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर (Senior journalist Ayaz Amir) पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में अज्ञात हमलावरों ने वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के साथ मारपीट करने के साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया. यह हमला लाहौर में दुनिया न्यूज (Duniya News) कार्यालय के बाहर किया गया. जिसकी अब हर कोई कड़े शब्दों में आलोचना और निंदा कर रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के साथ हुई इस हिंसा की जानकारी पत्रकार साबुख सैयद ने एक ट्वीट की जरिए दी थी. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर को दुनिया न्यूज चैनल के ऑफिस के बाहर कुछ अज्ञात हमालवरों ने पीटा, इस दौरान उन्होंने अयाज पर कई थप्पड़ भी जड़े और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया.
I condemn in strongest terms the violence against senior journalist Ayaz Amir today in Lahore. Pak descending into the worst kind of fascism with violence & fake FIRs against journalists,opp politicians, citizens.When the State loses all moral authority it resorts to violence.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 1, 2022
इमरान खान ने की कड़ी निंदा
फिलहाल इस मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी सामने आए हैं और उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए इसकी निंदा की है और मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'आज लाहौर में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के खिलाफ हुई हिंसा की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'
नैतिक आधार खो रहा पाकिस्तान: इमरान खान
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा 'पत्रकारों, राजनेताओं, नागरिकों के खिलाफ हिंसा और फर्जी प्राथमिकी के साथ पाकिस्तान सबसे खराब तरह के फासीवाद में उतर रहा है. जब राज्य सभी नैतिक अधिकार खो देता है तो वह हिंसा का सहारा लेता है.'
दुनिया टीवी के ऑफिस के बाहर हुई मारपीट
बता दें कि दुनिया न्यूज (Duniya News) चैनल में अयाज आमिर (Senior journalist Ayaz Amir) ने गुरुवार को एक समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी नीतियों की तीखी आलोचना की थी. वहीं दुनिया न्यूज के एक वरिष्ठ पत्रकार तारिक हबीब (Senior journalist Tariq Habib) ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि अयाज आमिर पर अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब वह दुनिया टीवी पर कार्यक्रम खत्म कर लौट रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

